Latest News / ताज़ातरीन खबरें

यास ने दिखाया असर, जनजीवन अस्तव्यस्त,शुक्रवार को तेज हवा व बारिश से लोगों को मिली थोड़ी राहत : अम्बेडकरनगर


अम्बेडकरनगर:चक्रवात तूफान यास ने शुक्रवार को तीसरे दिन भी पूरे जिला में अपना असर दिखाया। बुधवार को अल सुबह से शुरू हुई बारिश शुक्रवार को भी बारिश रुक-रुक कर होती रही। कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रही। आसमान भी बादलों से दिनभर ढंका रहा। सुबह से हवा भी चलती रही। शाम तक हवा भी तेज होती चली गई। बारिश और हवा से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार रात से गुरूवार दिनभर तेज हवा के साथ शुक्रवार को भी झमाझम बारिश होती रही। लोग घरों में दुबके रहे। सड़क पर आवागमन अन्य दिनों की अपेक्षा कम रही। वहीं बारिश से कई कच्ची सड़कों व गलियों मे जलजमाव होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया। बाजारों में भी इसका असर रहा। इस दौरान कहीं-कहीं पेड़ भी गिरे हैं। डुमरी, बगोदर समेत कई इलाकों में चक्रवात के कारण शहर में बिजली आपूर्ति घंटों ठप रही।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh