Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सब्जी मंडी के चलते जाम,एसडीएम को लिखित तहरीर देकर किया हटाने की मांग

आजमगढ़ जनपद के कस्बा बिलरियागंज नगर पंचायत वार्ड नंबर तीन राहुल नगर के प्रस्ताव पर बने सब्जी मंडी स्थल के वावजूद पुरे रोड पर दोनों तरफ लगने वाली सब्जी की दुकानों की वजह से आये दिन लगता है जाम जिसमें अगल बगल के लोगों ने एसडीएम सगड़ी को लिखित तहरीर में रोड से हटाकर कर अत्यंत जगह ले जाने की मांग किया है लोगों ने बताया कि बिलरियागंज के पुराने चौक से महराजगंज के तरफ जाने वाला मार्ग सब्जी मंडी के दुकानदारों के अतिक्रमण में है जबकि यह पहले यह बिलरियागंज महराजगंज का मुख्य मार्ग स्थित है जिस पर नगर पंचायत की सहमति पर रोड पर ही दोनों तरफ से सब्जी व्यापारी पुरे रोड पर अपनी अपनी दुकानें लगाते है साथ ही साथ ठेला खमोचा वाले भी दोनों तरफ दुकान लगाते है जिसमें पुरा रोड जाम रहता है जिसके फलस्वरूप उस मोहल्ले के स्थानीय निवासियों सहित राहगीरों को उक्त रास्ते पर अपने दो पहिया व चार पहिया से आने जाने के समय जाम का सामना करना पड़ता है और किसी को इमरजेंसी के समय अगर कोई मरीज गाड़ी में हों तो जाम की वजह से उसकी जान भी जा सकती है जबकि अवैध सब्जी मंडी स्थल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर नगर पंचायत बिलरियागंज के प्रस्ताव पर नवीन सब्जी मंडी स्थल है जिसमें आस पास के दुकानदारों के लिए बना है लेकिन नगर पंचायत बिलरियागंज के लोगों से मिली भगत की वजह से आजतक उस सब्जी मंडी पर यह दुकानें नहीं गयी जिसमें लोगों ने उप जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अन्य जगहों पर हटाने की मांग किया गया मांग करने में मुन्ना सेठ, जवाहिर लाल,राम चेत अरविन्द गुप्ता , सुभाष मौर्य चन्दन वर्मा, रामाश्रय पप्पू मोदनवाल,रामाआशिष गुप्ता आदि ने ज्ञापन सौंपा


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh