Crime News / आपराधिक ख़बरे

भंडाफोड़ :अवैध शराब में एक बड़ी गिरोह सक्रिय, 25000 का इनामी अभियुक्त राहुल ने किया पर्दाफाश : दीदारगंज

दीदारगंज आज़मगढ़ : थानाध्यक्ष दीदारगंज संजय कुमार सिंह व उ0नि0 धनराज सिंह मयहमराह फोर्स तथा थानाध्यक्ष पवई बृजेश सिंह व उ0नि0 लवरेन्द्र यादव , मय हमराह फोर्स के साथ गुरुवार को थाना क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबीर से सूचना मिली कि काली रंग की एक
स्कार्पियो जिसका नं0 UP50 AM 0555 में कुछ लोग मिलावटी शराब लेकर बैरकडीह की तरफ से पल्थी बाजार की तरफ आ रहे है। यह वही शराब है जिसको पीने से जनपद अम्बेडकर नगर व आजमगढ़ के कुछ लोग मर गये है। सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पल्थी बाजार तिराहे पर रुक कर शाहगंज की ओर से आने वाले स्कार्पियो
का इंतजार करने लगे। कि कुछ देर बाद स्कार्पियो के करीब आते ही पुलिस वालों ने रोकना चाहा तो चालक पुलिस को देखकर गाड़ी रोककर घुमाकर भागना चाहा और उसमें से दो
व्यक्ति गेट खोलकर भागे जिसका पीछा हमराहीगण द्वारा किया गया लेकिन वह भागने में सफल रहे और स्कार्पियो चालक मौके पर पकड लिया गया। जिसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम राहुल कुमार यादव पुत्र प्रमोद यादव उम्र 22 वर्ष ग्राम सरावां थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ बताया जिसकी तलाशी ली गई तो स्कार्पियो गाडी में सफेद रंग का जैरकेन बरामद हुआ जिसमें तरल पदार्थ
भरा था जिसका ढक्कन खोलकर सूधा गया तो स्प्रीट जैसी तीखी गन्द्ध आ रही थी। जिसके बारे में पूछा गया तो राहुल
यादव उपरोक्त ने बताया कि इस जैरकेन में मिलावटी शराब है, जिसे हम लोग ग्राम मित्तूपुर के मोती गुप्ता के यहां से खरीदकर रखा था इस शराब को 200 ML की प्लास्टिक की शीशी में भरकर शीशी पर फर्जी
ब्राण्ड का रैपर लगाकर लोगो को बेचकर अपना जीवकोपार्जन करते है। इस काम में कई लोग शामिल है । लोगों का एक गिरोह हैं ,हम सभी लोग ग्राम मित्तूपुर थाना पवई आजमगढ़ के मोती गुप्ता पुत्र स्व0 रामदेव गुप्ता व
राजेश अग्रहरी के यहां से मिलावटी शराब खरीद कर जनपद आजमगढ़ , जौनपुर, अम्बडेकरनगर में बेच कर अपना
जीवकोपार्जन करते है मोती गुप्ता के मित्तूपुर अवैध शराब के गोदाम से हम सभी लोग शराब खरीदकर बेचा करते हैं आज
यह शराब संजीव सिंह उर्फ बन्टू व मनोज सिंह को बेचने जा रहा थे। पुलिस द्वारा मांगने पर गाडी का कोई कागजत नही दिखा सके और बताया कि साहब यह गाडी संजीव सिंह उर्फ बन्टू
की हैं इस गाडी से हम लोग शराब की अवैध तस्करी करते हैं इस कार्य में और कई लोग शामिल है। पकडे गये अभियुक्त के ऊपर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh