जिले में जोरो शोरो पर हो रहा साफ़ सफाई और सेनेटाइजिंग
आजमगढ़ जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मे कोरोना कर्फ्यू के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत कोविड-19 नियंत्रण अभियान/विशेष अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है।
इसी क्रम में आज जनपद आजमगढ़ में ग्राम पंचायत सुम्भी, विकास खण्ड तहबरपुर ग्राम महुवरा, ग्राम पंचायत लीलाई विकास खंड मार्टिनगंज, ग्राम पंचायत हंसराजपुर, ग्राम पंचायत पिट्ठूरपुर विकासखंड तरवा के साथ-साथ जनपद के समस्त विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों के अंतर्गत साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन सफाई कर्मचारियों द्वारा किया गया।
आजमगढ़ जिलाधिकारी द्वारा कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जनपद के शहरी क्षेत्रों में कोरोना कफ्र्यू के दौरान व्यापक साफ-सफाई व सेनेटाइजेशन के कार्य निरन्तर चलाये जाने के निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देश के क्रम में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद आजमगढ़ शुभनाथ प्रसाद द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में सेनेटाइजेशन व साफ सफाई का कार्य निरन्तर कराया जा रहा है।
इसी क्रम में आज नगर क्षेत्र के जिलाधिकारी कार्यालय, सदर तहसील तथा दीवानी कचहरी का सैनिटाइजेशन जलकल विभाग नगर पालिका परिषद आजमगढ़ की सैनिटाइजेशन टीम संख्या (2) द्वारा किया गया।
Leave a comment