Crime News / आपराधिक ख़बरे

50 ली0 अवैध देशी शराब व 100 ग्राम यूरिया व 50 ग्राम नौशादर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

आज़मगढ़ थाना सिधारी में 50 ली0 अवैध देशी शराब व 100 ग्राम यूरिया व 50 ग्राम नौशादर के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार हुआ। जरिये मूखवीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति शाहगढ़ से समेदा की ओर जाने वाली सड़क रेलवे क्रासिंग के पास पेड़ के नीचे अवैध अपमिश्रित शराब लेकर बैठा है कही जाकर बेचने के फिराक में है। अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अपना नाम झिनकू उर्फ इन्द्रजीत यादव पुत्र शंकर यादव सा0 पैकौली थाना सिधारी बताया। पास में लिये गैलेन के बारे में पूछा गया तो बताया कि इसमे शराब है घुमफिर कर बेच कर परिवार का जीवकोपार्जन चलाता हुँ। थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 88/21 धारा 60 आबकारी अधि0 व 272/273 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया।पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 88/21 धारा 60 आबकारी अधि0 व 272/273 भादवि थाना सिधारी, अपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 152/18 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना सिधारी, मु0अ0सं0 232/17 धारा 60 आबकारी अधि0व 272/273 भा0द0वि0 थाना सिधारी, 3. मु0अ0सं0 88/21 धारा 60 आबकारी अधि0व 272/273 भा0द0वि0 थाना सिधारी है। थाना-महराजगंज में 60 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, दो तमंचा, एक बंदूक तथा कारतूस के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार हुए। जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की कुड़ही ढाला के आगे हैदराबाद रोड पर बने रैन बसैरा के पास सड़क किनारे बने शौचालयो के पीछे कुछ व्यक्ति काफी मात्रा में अवैध शराब लेकर बैठे है। जिनके पास अबैध असलहे भी है। ये लोग शराब बेचने के लिए ग्राहको का इन्तजार कर रहे है। इस सूचना पर 03 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया तथा 02 व्यक्ति भौगोलिक स्थिति व अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे । पकड़े गये व्यक्तियो का नाम पता पुछने पर पहले व्यक्ति ने अपना नाम संतोष सिंह पुत्र उदय प्रकाश सिंह नि0 वीवीपुर थाना महराजगंज व दूसरे ने अपना नाम प्रवीण यादव पुत्र रामपति यादव नि0 चेरा कटघरा थाना महराजगंज व तीसरे ने अपना नाम संजय यादव पुत्र रामपति यादव नि0 चेरा कटघरा बताया । जामा तलाशी से अभियुक्तगण के पास 02 तमंचा 12 बोर, एक देशी बंदूक 12 बोर व 04 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 12 वोर तथा 20-20 लीटर की तीन जरीकैन में लगभग 60 ली0 अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व 02 किलो यूरिया व 250 ग्रा0 फिटकरी बरामद हुआ। फरार व्यक्तियो का नाम पता पुछने पर रामपति यादव पुत्र स्व0 बाढू यादव नि0 चेरा कटघरा व विनोद सिंह पुत्र तेजई सिंह नि0 वीवीपुर बताये। कडाई से पुछताछ में उन्होने बताया कि पाँचो लोग साथ मिलकर ही अपमिश्रित शराब तैयार कर बेचते है। जरीकेनो में जो शराब रखी है। इसमे भी हम लोग यूरिया व फिटकरी मिलाये है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर 1. मु0अ0सं0 145/21 धारा 307, 272, 273 IPC व 60 एक्साइज एक्ट 2. मु0अ0सं0 146/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय किया।थाना-कोतवाली में 15 लीटर अपमिश्रित देशी शराब व एक किलोग्राम नौसादार के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार हुआ। मुखबिर द्वारा पक्की सूचना मिली है कि ग्राम बद्दोपुर में आलोक सिंह द्वारा खुद की दुकान जैगहा थाना बिलरियागज से काफी मात्रा में देशी शराब लाकर अपने घर पर बेच रहा है। पुलिस बल आपस में बिखरते हुये घेरा डालते हुये उस व्यक्ति के करीब पहुचे कि पुलिस टीम को देखकर सकपका कर इधर उधर भागने कि कोशिश किया कि मौके पर ही घेर घार कर समय पकड लिया गया। उसने अपने नाम आलोक सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम बद्दोपुर थाना कोतवाली बताया कि बगल में पडे गन्दे कपडे को हटाया गया तो दो प्लास्टिक की जरिकेन एक 10 लीटर व एक 5 लीटर की मिली। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 134/21 धारा 60 आब0अधि0 व धारा 272 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया। थाना-कोतवाली में 10 ली0 अपमिश्रित देशी शराब व 500 ग्राम नौसादार एक अभियुक्त गिरफ्तार हुआ। जरिये मुखबिर पक्की सूचना मिली है कि सेल्समैन डब्बू यादव जो कि जय सिंह ठेकेदार की मनचोभा स्थित शराब की दुकान से काफी मात्रा में शराब अपने घर मोजरापुर ले जाकर उसमें कुछ मिलावट करके बेचता है। पुलिस टीम घेर घार कर पकड लिये। उपना नाम डब्बू यादव पुत्र श्री सितई यादव उम्र 32 वर्ष निवासी मोजरापुर बताया। बगल में प्लास्टिक की बोरी को पलटा गया तो उसके नीचे 10 लीटर के जरिकेन में कच्ची देशी शराब थी जिसमें से देशी शराब से कुछ हटकर गन्ध आ रही थी। मिलावट की अशंका को मद्देनजर रखते हुये उसके अगल बगल देखा गया तो एक प्लास्टिक के डिब्बे में लगभग 500 ग्राम यूरिया खाद जिसमें नौसादार मिला हुआ पाया गया। बताया कि जय सिंह ठेकेदार जिनकी देशी शराब ठेके की दुकान मनचोभा मे है मैं वही पर सेल्समैनी का कार्य करता हू वेतन भी कम मिलता है इधर लाकडाउन चल रहा था सेल्समैन होने के नाते दुकान की चाभी मेरे पास ही रहती है। मैं वहा से अक्सर काफी मात्रा में देशी शराब की शीशियो लाता हू और उसी से अधिक मात्रा मे मिलावट करके 5 लीटर से 10 लीटर तैयार कर लेता हू। उसकी तीव्रता बढाने के लिये नौसादार तथा यूरिया थोडा सा मिला लेता हू। जिससे उसकी तीव्रता बढ जाती है। धारा 272 भादवि व 60 ex act का बोध कराते हुये हिरासत पुलिस मे लिया गया अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया। थाना मुबारकपुर में 20 लीटर अपमिश्रित शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार हुआ। सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति फुलवरिया की तरफ से बनकट गाँव मे अपमिश्रित शराब लेकर आने वाला है कि उक्त सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम बनकट फुलवरिया मार्ग पर स्थित पुलिया के थोडा पहले पहुच कर आने वाले व्यक्ति का इंतजार करने लगे कि थोडी ही देर मे एक व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखायी दिया जिसके दाहिने हाथ मे सफेद रंग का प्लास्टिक जरिकेन था। उसे पकड लिया तथा भागने का कारण व नाम पता पूछा गया अपना नाम राजकुमार पुत्र मोहित राम निवासी सादीपट्टी थाना मुबारकपुर बताया तथा दाथ में लिए जरकेन के बारे में पूछा गया तो बता रहा है कि साहब इसमें 20 लीटर देशी अपमिश्रित शराब है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया। पंजीकृत अभियोग का विवरण 1. मु0अ0सं0 – 97/2021 धारा 272,273 IPC व 60(1) Ex Act. थाना मुबारकपुर, अभियुक्त का आपराधिक इतिहास 1. मु0अ0सं0- 14/2009 धारा 4/10 वन संरक्षण अधिनियम मुबारकपुर2. मु0अ0सं0-352/2010 धारा 60 Ex Act. मुबारकपुर3. मु0अ0सं0- 518/2012 धारा 8/21 N.D.P.S. Act. मुबारकपुर4. मु0अ0सं0-310/2015 धारा 60 Ex Act. मुबारकपुर5. मु0अ0सं0-01/2017 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट मुबारकपुर6. मु0अ0सं0-16/2017 धारा 60 Ex Act. मुबारकपुर7. मु0अ0सं0-162/2020 धारा 60 Ex Act. मुबारकपुर8. मु0अ0सं0-74/2021 धारा 60 Ex Act. मुबारकपुर थाना कन्धरापुर में 41 शीशी देशी कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार हुए। मुखबिर खास की सूचना पर दो व्यक्ति 1. रिंकू राय पुत्र स्व0 शिवनाथ राय साकिन किसुनदासपुर थाना कन्धरापुर आजमगढ़ के कब्जे से 21 शीशी देशी कच्ची शराब व 2. छोटू पासवान उर्फ दुर्गेश पुत्र लल्लू पासवान साकिन बर्जी थाना कन्धरापुर आजमगढ़ के कब्जे से 20 शीशी देशी कच्ची शराब के साथ ग्राम खोजापुर माधोपट्टी पावर हाउस के पास गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया।थाना-मेहनाजपुर में 14 शीशी देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार हुआ। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सेचू राजभर पुत्र स्व0 बुझा राजभर ग्राम बाजनपुर थाना मेहनाजपुर को सड़क से नहर के रास्ते बाजनपुर गांव अन्दर जाने वाले रास्ते से एक झोले में 14 शीशी देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh