Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत ,एसपी संग पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी फोर्स के साथ पहुंचे मित्तूपुर बाजार : पवई

आजमगढ़ पवई थाना क्षेत्र के मित्तूपुर बाजार से खरीदी गई जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई, वहीं दर्जनभर लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मौत की खबर मिलते ही एसपी संग पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी फोर्स के साथ मंगलवार की दोपहर को मित्तूपुर बाजार पहुंच गए। घटना के बाद मित्तूपुर पुलिस चैकी का घेराव कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस ने लाठी भांजकर खदेड़ दिया।
अंबेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के घमहा गांव में जहरीली शराब पीने से तीन ग्रामीणों की सोमवार को मौत हो गई थी। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जहरीली शराब पीने से लगभग डेढ़ दर्जन ग्रामीण प्रभावित हुए हैं। उधर पड़ोसी जिले में तीन ग्रामीणों की हुई मौत के बाद भी जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट नहीं हुए। इधर जिले के पवई थाना क्षेत्र में भी जहरीली शराब से लोगों की मौत होने का सिलसिला मंगलवार की देर शाम के बाद से ही शुरू हो गया और दूसरे दिन मंगलवार तक एक-एक कर लोग मरते गए। अब तक जिले में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि दर्जन भर गंभीर रूप से बीमार लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैै।

मरने वालों में मुन्ना राम पुत्र प्रेमचंद ग्राम राजापुर, राजेश सोनी 28 पुत्र रमई ग्राम मित्तूपुर, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य लालता 45 ग्राम सौरमा, पिंटू 35 ग्राम राजापुर, रिक्खू निषाद 60 देवसरा बलईपुर सभी थाना पवई व प्रेम शंकर 60 पुत्र राजाराम ग्राम उसरहा थाना जलालपुर जिला अंबेडकर नगर की मौत हो गई। जबकि रामफेर पुत्र अच्छेलाल ग्राम मित्तूपुर, व रवि 24 पुत्र लौटू ग्राम मित्तूपुर थाना पवई की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं अन्य लोगों को अचेतावस्था में अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh