Latest News / ताज़ातरीन खबरें

#थाईलैंड कॉल गर्ल मामला : कॉल डिटेल्स से खुली पोल, कई बड़े नेता और उद्योगपति कराते थे मसाज : लखनऊ

लखनऊ : थाईलैंड की 41 वर्षीय युवती के 3 मई को लोहिया अस्पताल में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वह किस के बुलावे पर लखनऊ आई थी? कहां रुकी थी? किन लोगों से मिली थी? इन सवालों के जवाबों की तलाश में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं।

बीजेपी से राज्यसभा सांसद और लखनऊ के सबसे बड़े बिल्डर संजय सेठ और सपा प्रवक्ता आईपी सिंह के बीच घमासान के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने अब तक 50 से अधिक फोन कॉल्स खंगाले हैं। सूत्रों का कहना है कि लॉकडाउन में भी राजधानी के कई बड़े नेता और उद्योग पति मसाज कराते थे। पुलिस फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है। यह भी पता चला है कि कॉल गर्ल तीन साल से लखनऊ आ रही थी।

स्पा सेंटर में काम करती थी युवती
जांच टीम को लीड कर रहे DCP पूर्वी संजीव सुमन के मुताबिक थाईलैंड की 41 वर्षीय यह लड़की रोजगार की तलाश 2019 में एजेंट के माध्यम लखनऊ आई थी। कुछ महीने इधर उधर काम करने के बाद वह सलमान के संपर्क में आ गयी। सलमान छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी राकेश शर्मा के स्पा सेंटर में मैनेजर है। शहर के हाईप्रोफाइल स्पा सेंटरों में शुमार यह स्पा सेंटर गोमतीनगर में सिनेपोलिस माल के बगल में संचालित हो रहा है। थाईलैंड की लड़की इसी स्पा सेंटर में काम करती थी। वह हुसैनगंज में होटल गोल्डन तुलिप के पास किराए पर कमरा लेकर रहती थी।

सांसद के बेटे या रिश्तेदार से कोई भी कनेक्शन नहीं आया सामने
आखिरी बार वह 31 मार्च को थाईलैंड से यहां लौटी थी। कुछ दिन पहले उसकी तबियत खराब होने पर सलमान ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया जहां, 3 मई को उसकी मौत हो गयी। DCP ने बताया कि सांसद संजय सेठ के बेटे या किसी रिश्तेदार से अभी तक उसका कोई कनेक्शन सामने नही आया है। हालांकि 50 से ज्यादा नम्बरों की कॉल डिटेल मंगवाई गयी है। सोशल मीडिया अकाउंट भी चेक किये जा रहे हैं।

Thai O2 स्पा सेंटर में काम करती थी
DCP ने बताया कि थाईलैंड की लड़की सिनेपोलिस के पास राकेश के Thai O2 स्पा में काम करती थी। यह स्पा आधिकारिक रूप से 8 अप्रैल से बंद चल रहा है। लड़की की तबियत 23 अप्रैल को बिगड़नी शुरू हुई और 28 को उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां 3 मई को उसकी मौत हो गयी। DCP का कहना है कि मामले की तह तक जाने के लिए पड़ताल चल रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh