Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नौ दिन कठोर तपस्या के बाद महिलाओं ने देवताओं को चढ़ाया कढ़ाई

बिलरियागंज /आजमगढ़ स्थानीय कस्बा बिलरियागंज व आस पास के क्षेत्रों की महिलाओं ने अपने पुत्र पति, पिता, माता, संगे सम्बंधियो को इस बिमारी से बचाने के लिए माता, भगवती, डीह, काली, को धार नौ दिनों तक सुबह, शाम धार देकर आज काली मंदिर में कड़ाही चढ़ाती महिलाएं बताया गया कि पहले हैया, तावन, आता था तब भी कोई दवा काम नहीं आती थी और लोग बे समय उनकी मौत हो जाती थी और तब भी लोग माता भगवती के शरण में गये और सभी का कल्याण हुआ अब उसी तरह की बिमारी को डाक्टरों ने कोरोनावायरस का नामाकरण कर दिया गया है जबकि लोग अपने अपने कर्मों को भुलाकर लोगों के आगे बढ़ने से जलते है जबकि सभी लोगों को सबके सामने है लेकिन दिखाई तो नहीं दे रहा है तो लौकाई जरुर होनी चाहिए लेकिन आज के इस परिवेश में हर चीज से सभी लोग भली भांति चित परिचित हैं लेकिन पर्दा, कर्म, लोगों को सहयोग, वृद्ध महिला, पुरुष की सेवा करना ही भुल गए जबकि पहले हम सभी महिलाएं सुबह उठकर अपने नित्यकर्म कर सभी के लिए जगह जगह सेवा करते थे साथ में पति को परमेश्वर का दर्जा देने का कार्य करते थे और जैसे थे उसी में अपना भरण-पोषण करते रहे और लोगों को कभी शिकायत का मौका भी नहीं देती थी लेकिन इस कलियुग में सभी के कार्य को देखते हुए यह प्राकृतिक आपदा में पेड़ पालो काटकर मकान ,तालाब ,आदि बनाने में लगे हुए हैं लेकिन भगवान रुपी अपने माता-पिता को भुल गए हैं जिसमें आज यह दशा लोगों की देखनी पड़ रही है जिसमें सभी घरों की महिलाएं इस बिमारी से बचने के लिए अपने परिवार को बचाने के लिए घर से सुबह स्नान ध्यान करके घर से निकल कर ग्राम देवता ईष्ट देवता व डीह काली के चरणों में धार,पुड़ी, हलवा,की कड़ाही चढा रहीं हैं और अपने इष्ट देवता से पुरे परिवार व आस पास के लोगो को इस बिमारी से बचाने के लिए धार व कढ़ाही चढ़ा रहीं लोगों द्वारा बताया गया कि प्रत्येक घर से 51रुपये या 101रुपये देकर पौहारी से पुजा पाठ कराया गया और सभी की रक्षा करने की माता भगवती व पहर की देवी व ग्राम देवता से सभी की रक्षा करने की अपील करते हुए जैयकारा लगाया गया


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh