Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मैनुद्दीनपुर गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की संदिग्ध हालत में मौत

आज़मगढ़ पवई थाना क्षेत्र के मैनुद्दीनपुर गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की संदिग्ध हालत में तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने जौनपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मैनुद्दीनपुर गाँव निवासी राजेश यादव 38 वर्ष पुत्र भगवान दास यादव रविवार की सुबह 8 बजे घर से किसी दोस्त के बुलाने पर मिल्कीपुर बाजार निकले थे। वहाँ दोस्तो के कहने पर पार्टी भी हुई थी। इसी बीच नव निर्वाचित ग्राम प्रधान राजेश यादव की तबियत दिन में लगभग 11 बजे खराब होने लगी और बार बार उल्टी होने लगी। लोगो ने मिल्कीपुर बाजार में जी स्थानीय डॉक्टरों को दिखाया तो लोग बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह देने लगे। इसी बीच जब परिजनों को जानकारी हुई तो परिजन ताहिर मेमोरियल हॉस्पिटल फूलपुर ले गए जहाँ डॉक्टरों ने जहर खिलाने की बात कहते हुए रेफर कर दिया। घबराए परिजन शाहगंज के विभिन्न अस्पतालों में ले गए जहां गंभीर अवस्था में होने की वजह से भर्ती नहीं किये। परिजन लेकर जौनपुर एक प्राइवेट अस्पताल गए जहां इलाज के दौरान के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक पहले बीडीसी भी रहा और अबकी बार प्रधानी के चुनाव में 304 मतों से जीत हासिल की। इनके पास एक पुत्र बृजेश यादव (18) जो इंटर में पढ़ता है। तीन पुत्रियों में संजना, सालू और काजल हैं।पत्नी यशोदा का रो रो कर बुरा हाल है। परिवार के भरण पोषण के एक मात्र सहारा थे। परिजनों के मांग पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh