Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बेख़ौफ़ हुए दुकानदार ,फूलपुर में उडाई जा रही कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां

पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन में लॉक डाउन के पालन को लेकर गुरुवार को फूलपुर कोतवाली पुलिस द्वारा व्यापक अभियान चलाया गया। जिसके बाद अभीतक बेख़ौफ़ होकर लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे दुकानारों सहित ग्राहकों राहगीरों में पुलिसिया कार्यवाही का भय देखा गया दूसरे लहर में जिले में कोरोना वायरस बहुत तेज़ी से फैल रहा है। इस जानलेवा महामारी की रोकथाम व लॉक डाउन का पालन कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रत्नेश सिंह व कोतवाली थाने की पुलिसबल के साथ मंगल बाजार, गल्ला मंडी, बस स्टैंड, चौक, पुरानी सब्जी मंडी, शंकर जी तिराहे लगभग सम्पूर्ण नगर पंचायत में भ्रमणशील होकर लॉक डाउन का पालन कराने के साथ ही मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की अपील की गई। और बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिग का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की गई। आगमी ईद के त्यौहार व लग्न शादी के सीज़न में लोग लॉकडाउन के बाद भी ख़रीदारी करने निकल रहे हैं साथ ही ग्राहकों की आमद देख लॉक डाउन में प्रतिबंधित प्रतिष्ठानों के दुकानदार भी अपनी अपनी दुकान खोल कर दूकानदारी कर रहे। जिससे कोरोना के चेन को तोड़ने व लॉक डाउन के पालन में अवरोध उत्पन्न हो रहा। जब कि व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय जायसवाल के द्वारा दुकानदारों से बार बार लॉक डाउन के पालन की अपील की जा रही लेकिन ग्राहकों के मोह में दुकानदारों ने कोरोना के डर को ही नज़रअंदाज़ कर दिया है। जब कि कई इस्थानिय दुकानदारों को अभी तक कोरोना लील चुका है व कई दुकानदार कोरोना से जंग लड़ रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh