Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रत्येक न्याय पंचायत की चार मतगणना टेबल लगायी जाएगी...

आजमगढ़ जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) राजेश कुमार ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत के पदों की मतगणना दिनांक 02 मई 2021 को सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय के निर्धारित मतगणना केन्द्रों पर प्रातः 08ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक सम्पन्न करायी जायेगी। मतगणना न्याय पंचायतवार निर्धारित कक्षों में की जाएगी। प्रत्येक न्याय पंचायत में 04 मतगणना टेबल लगायी जायेगी। प्रत्येक मतगणना मेज पर एक-एक ग्राम पंचायत के समस्त मतदान स्थलों की तथा चारों पदों की मतगणना बूथवार निर्धारित क्रमानुसार करायी जाएगी।
उन्होने कहा कि विकास खण्ड रानी की सराय की मतगणना राजेन्द्र स्मारक इण्टर कालेज सेठवल रानी की सराय, तहबरपुर की मतगणना राष्ट्रीय इण्टर कालेज तहबरपुर आजमगढ़, मिर्जापुर की मतगणना बीनापारा इण्टर कालेज बीनापारा आजमगढ़, मुहम्मदपुर की मतगणना अमजद अली इण्टर कालेज मुहम्मदपुर आजमगढ़, पल्हनी की मतगणना राजकीय कन्या इण्टर कालेज रैदोपुर आजमगढ़, लालगंज की मतगणना श्रीकृष्ण गीता इण्टर कालेज लालगंज आजमगढ़, ठेकमा की मतगणना जनता इण्टर कालेज बिजौली ठेकमा आजगमढ़, तरवां की मतगणना चैरी बेलहा इण्टर कालेज तरवा आजमगढ़, मेहनगर की मतगणना राधाकृष्ण इण्टर कालेज खरिहानी मेंहनगर आजमगढ़, जहानागंज की मतगणना श्रीराम राष्ट्रीय इ0का0 गोडसर जहानागंज आजमगढ़, सठियाव की मतगणना सठियांव इण्टरमीडिएट कालेज स्टेशन रोड सठियांव आजमगढ़, बिलरियागंज की मतगणना जामिअतुलफलाह बिलरियागंज आजमगढ़, अजमतगढ़ की मतगणना जवाहर नवोदय विद्यालय जीयनपुर आजमगढ़, महराजगंज की मतगणना महराजगंज इण्टर कालेज महराजगंज आजमगढ़, हरैया की मतगणना जनता इण्टर कालेज हरैया आजमगढ़, फूलपुर की मतगणना फरहान कान्वेंट पब्लिक स्कूल ऊदपुर फूलपुर आजमगढ़, पवई की मतगणना कृषक इण्टर कालेज बागबहार पवई आजमगढ़, मार्टिनगंज की मतगणना कृषक विद्यालय इण्टर कालेज सर्वोदय नगर मार्टीनगंज आजमगढ़, कोयलसा की मतगणना गाँधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोयलसा आजमगढ़, अतरौलिया की मतगणना रामनाथ धनन्जय स्मारक महिला महाविद्यालय जगदीशपुर अतरौलिया आजमगढ़, अहिरौला की मतगणना जनता इण्टर कालेज अहरौला आजगमढ़ तथा विकास खण्ड पल्हना की मतगणना आदर्श इण्टर कालेज पल्हना आजमगढ़ में की जायेगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh