Latest News / ताज़ातरीन खबरें

20 बीघा गेहूँ जलकर राख : लालगंज

लालगंज आजमगढ़ लालगंज ब्लाक अंतर्गत चंदेवरा गाव में शनिवार को शॉर्ट सर्किट की वजह से लगभग 20 बीघा गेहूं जलकर खाक हो गया। बताते चलें कि चंदेवरा गांव के पूरब सिवान में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट कि चिंगारी से गेहूं में आग लग गई यह घटना दिन में लगभग 2:30 बजे हुई जब ग्रामीणों को यह पता चला तो गांव से अधिकतर लोग उस सिवान में पहुंचकर जिसको जो मिला जैसे डंडा, झाड़, पानी लेकर लोग दौड़ते हुए आग के ऊपर झाड़ से पीटना शुरू किए पानी फेंका गया तब जाकर आग पर काबू पाया गया जिसमें किसान राम पलट गुप्ता, सदाबृक्ष सिंह, अनिल सिंह, बन्शु यादव , त्रिलोकी मिश्र, शिव कुमार विश्वकर्मा, रामाश्रय सिंह, मुन्ना विश्वकर्मा सहित आदि किसानों का साल भर की कमाई जलकर राख हो गई ग्रामीणों ने बताया कि फायर ब्रिगेड को फोन किया गया लेकिन वह आग बुझाने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे फिर भी आग का कुछ अंश खेत में था कुछ ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों से सिफारिश की कि जो आग है उस पर पानी डालकर बुझा दीजिए लेकिन फायर ब्रिगेड द्वारा इस बात को अनसुनी कर वापस चले गए ।आग बुझाने वालों में कविंद्र सिंह, रिंकू ,अजीत, बलवंत सहित आदि गांव के लोगों द्वारा अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया ।सूचना मिलने पर हल्का लेखपाल अरविंद कुमार यादव भी पहुंचे थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh