Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बंद मकान का ताला तोड़कर सात लाख नगदी सहित हजारों के जेवरात चोरी : अहरौला


अहरौला।थाना क्षेत्र के पीठापुर झगड़ापाकङपुर गांव में स्थित एक बंद मकान का ताला तोड़कर शुक्रवार की रात अंदर दाखिल हुए चोरों ने घर में अटैची मे रखा सात लाख रुपया नगद घर के 3 महिलाओं के जेवर सहित लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। शनिवार की दोपहर मकान पर पहुंचे गृह स्वामी चैनल का ताला टूटा देख कर अंदर दाखिल हुआ तो सब कुछ इधर-उधर बिखरा हुआ था और एक बड़े बॉक्स में रखी छोटी अटैची मे रखा सात लाख रूपये और जेवरात गायब मिले पीड़ित ने मौके से 112 नंबर को सूचना दी मौके पर पहुंची 112 की पुलिस मौका मुआयना करके लौट आयी बृजेन्द्र कुमार प्रजापति ने अहरौला थाने पर पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार बृजेश कुमार प्रजापति पुत्र रामजीत पीठापुर गांव के झगड़ापाकङपुर में मकान बनाकर परिवार के साथ रहता है और पीड़ित का दूसरा मकान अंबेडकरनगर के जैतपुर थाना अंतर्गत रामगढ़ जिवली में स्थित है जहां 2 दिन से पूरा परिवार गेहूं की कटाई करने के लिए गया हुआ था पीड़ित बृजेश प्रजापति ने बताया शनिवार को गेहूं की मड़ाई के लिए आदमी आए हुए थे और उन्होंने पेप्सी की मांग की जिसे लेने के लिए मैं अहरौला बाजार आया और मन में आया कि एक बार घर भी देख लूं जब घर पहुंचा तो बाहर चैनल का ताला टूटा हुआ था और अंदर दाखिल होने पर देखा कि बड़े बॉक्स का भी ताला तोङा गया है उसमें रखी अटैची से जमीन बैनामा के लिए रखे गए सात लाख रुपया और वाक्स मे रखा आभूषण तीन महिलाओ का राजकुमारी पत्नी बृजेंद्र, कौशल्या देवी पत्नी बृजेश और मां कलावती देवी के सारे जेवरात गायब थे बृजेश प्रजापति का कहना लगभग तीन से चार लाख के आभूषण थे।सात लाख रूपये एक व्यक्ति की जमीन का बैनामा करवाने के लिए रखा था जिसके लिए पैसे कई महीनों से इधर उधर से लेकर एकत्रित कर रहा था और बैंकों से भी पैसा अकाउंट से निकाला था मै और मेरा एक भाई 20 सालों से विदेश में रहते हैं लगभग 5 महीने पहले ही मैं गांव लौटा हूं। वहीं थानाध्यक्ष अहरौला श्री प्रकाश शुक्ला ने बताया कि अंबेडकरनगर के रामगढ़ जीवली में उनका मकान है यह जिस मकान पर थे नहीं वहां पर सात लाख रूपये रखने की क्या आवश्यकता थी पुलिस जांच कर रही है मामला पूरी तरह से संदिग्ध लग रहा है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh