Latest News / ताज़ातरीन खबरें

8 अप्रैल रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रत्येक दिन रात्रिकालीन कर्फ्यू - लखनऊ

लखनऊ : लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में लगाया गया रात्रिकालीन कर्फ्यू । 8 अप्रैल रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रत्येक दिन रात्रिकालीन कर्फ्यू । 16 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू । दिन में सुबह 6 बजे से शाम 9 बजे तक कोविड प्रोटोकाल के साथ काम चलता रहेगा । आवश्यक वस्तु को लाने ले जाने की छूट होगी । रात्रिकालीन कर्फ्यू सिर्फ लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में लागू होगा । ग्रामीण लखनऊ में नहीं लागू होगा रात्रिकालीन कर्फ्यू । फल,सब्जी,दूध, एलपीजी, पेट्रोल - डीजल और दवा की सप्लाई जारी रहेगी । रात्रि कालीन शिफ्ट के सरकारी / अर्ध सरकारी कार्मिक एवम् आवश्यक वस्तुओं / सेवाओं में रत निजी क्षेत्र के कार्मिकों को छूट होगी। रेलवे स्टेशन ,बस स्टेशन,एयरपोर्ट पर आने जाने वाले लोग अपना टिकट दिखा कर आ जा सकेंगे । 
हर प्रकार की मालवाहक गाड़ियों के आने - जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं - डीएम लखनऊ

जनपद लखनऊ में कोविड 19 संक्रमण के प्रकरणों पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट लखनऊ द्वारा तत्काल प्रभाव से दिनांक 15 अप्रैल 2021 तक चिकित्सा, नर्सिंग एवम् पैरा मेडिकल संस्थानों को छोड़ कर समस्त सरकारी, गैर सरकारी अथवा निजी प्रबंधधीन विद्यालय, महाविद्यालय एवम् शैक्षणिक संस्थान एवम् कोचिंग संस्थान बंद किए जाते हैं। परन्तु मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में परीक्षाएं / प्रैक्टिकल कोविड 19 प्रोटोकॉल का कठोरता से अनुपालन करते हुए आयोजित किए जा सकेंगे - डीएम लखनऊ

पार्कों के सम्बंध में दिशा निर्देश जारी...

- कोविड -19 के फैलते हुये संक्रमण को देखते हुये लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित बडे पार्को में प्रातः / सायंकालीन टहलने आने वाले व्यक्तियों के लिये पार्क प्रातः 7 बजे से 10 बजे तथा सायं 4 से 8 बजे के मध्य ही खुले रहेंगे ।
- पार्क में प्रवेश करने वाले व्यक्ति को मास्क लगाना तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना आवश्यक होगा ।
- सभी आगन्तुकों / स्टाफ द्वारा कोविड -19 के प्रोटोकाल्स का अनुपालन करना सुनिश्चित किया जायेगा ।
- 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति , सह - रूग्णता ( Co - Morbidity ) अर्थात एक से अधिक अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति , गर्भवती स्त्रियां और 10 वर्ष आयु से नीचे के बच्चों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा ।
- उक्त नियत अवधि अतिरिक्त पार्क बन्द रखे जायेंगे । पार्क में कोविड -19 प्रोटोकाल्स के निर्देशो को बैनर के माध्यम से प्रदर्शित भी करें ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh