Entertainment News / ख़बर मनोरंजन

प्रीति जिंटा ने जुड़वा बच्चों को अकेले संभाला,अपना दर्द बयां किया! मां की जिम्मेदारी उठाना बच्चों का काम नहीं!


मुंबई। प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के लिए बीते 2 हफ्ते काफी आजमाइश भरे रहे। वो इसलिए क्योंकि उन्होंने अपने जुड़वा बच्चों को अकेले संभाला क्योंकि उनके पति जीन गुडइनफ काम के सिलसिले में टूर पर थे। खूबसूरत जिंटा ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दर्द बयां किया! मां की जिम्मेदारी उठाना बच्चों का काम नहीं! प्रीति जिंटा की लेटेस्ट पोस्ट यही कहती है। उन्होंने उन माता पिता को चियर अप किया है जो बच्चों के लिए अपना सबकुछ लुटा देते हैं। इंस्टाग्राम पर प्रीति ने कहा माता-पिता अपने बच्चों के लिए कितना काम और त्याग करते हैं। प्रीति ने इंस्टाग्राम पर अपनी जुड़वा बच्चों जय और जिया के साथ टहलते हुए एक फोटो शेयर की। कैप्शन दिया वीकेंड की ओर बढ़ते हुए… पिछले दो सप्ताह बहुत मुश्किल रहे हैं क्योंकि जीन काम के लिए यात्रा कर रहे थे और मैं मां के कर्तव्य निभा रही थी। इसमें बच्चों को जगाना, उन्हें स्कूल के लिए तैयार करना, उनका लंच बॉक्स पैक करना, उन्हें स्कूल छोड़ना और लाना, डिनर करना और अंत में उन्हें सुलाना शामिल है। प्रीति ने कहा कि ” सोलो टाइम बिताना अच्छा था ।
क्योंकि मैं शूट पर जाने से पहले बच्चों के साथ जितना हो सके उतना समय बिताना चाहती हूं। हालांकि साथ में बिताया गया यह समय बहुत फायदेमंद और प्यार से भरा रहा तो रहा लेकिन तनावपूर्ण भी रहा। प्रीति ने खुलासा किया कि उनके पास “अपने लिए शायद ही कोई पल रहा हो या फिर बच्चों की देखभाल करने के अलावा कोई और काम किया हो। इससे मुझे अहसास हुआ कि सभी माता-पिता अपने बच्चों के लिए कितना काम और त्याग करते हैं, खासकर सिंगल मदर और फादर! सभी सिंगल मॉम्स और डैड्स को बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं बस इतना कहना चाहती हूं, आप लोग कितना बढ़िया काम कर रहे हैं! हमेशा ढेर सारा प्यार। बता दें कि प्रीति ने साल 2016 में लॉस एंजिल्स में एक निजी समारोह में जीन गुडइनफ (Goodenough) के साथ शादी की थी। उन्होंने 2021 में सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों जय और जिया का स्वागत किया। प्रीति जिंटा अपने अगले प्रोजेक्ट में सनी देओल की “लाहौर 1947” में नजर आएंगी, इसमें अली फजल भी हैं और इसका निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh