जनपद के एक तारे को पत्रकार मण्डल ने दिया खोए,नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार सोयब आलम
दीदारगंज-आजमगढ़ | पत्रकारिता को सही मानो में धरोहर की तरह नई पीढ़ियों में हस्तांतरण करने का काम समाज के वरिष्ठ पत्रकारों रहा है, भले ही वे ग्रामीण अंचल से रहे हो या संपादकीय प्रभार से जुड़े रहे हो, सिर्फ़ फ़र्क तब की रफ्तार में आज की रफ्तार का रहा है। आज एक सच्चाई है कि डिजिटल क्रान्ति में डिजिटल समाचार और एजेंसियों का महत्व बढ़ा है , फिर भी शैली और आदर्श उसी भांति रहा है, जैसे शौर्य मण्डल में सूर्य और तारे ,आज जितनी भी ऊर्जा का प्रसार समाचार एजेंसियों पर पड़ा है वह वरिष्ठ पत्रकार साथियों के कारण सम्भव हुआ। आज बड़े दुःख से लिखना पड़ रहा कि, जनपद के एक तारे को पत्रकारिता मण्डल से खो दिया।
बतादें कि,सरायमीर के खरेवां निवासी एक हिंदी समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार ,एवम एक पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक सोयब आलम का बुधवार को दिन में लगभग 12बजे दिल का दौरा पड़ने से असामयिक निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके शुभ चिंतकों नें उनके आवास पर जाकर अंतिम दर्शन किया और उन्हें श्रद्धांजली दी।और कहा कि पत्रकार सोयब आलम के निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है जिसे पूर्ण नहीं किया जा सकता है अंत में लोगों ने इश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।इस अवसर पर मो0तारिक, यासिर, आमिर, महताब आलम कुरैशी, विनोद कुमार यादव, पृथ्वीराज सिंह, दुर्गेश मिश्र, अनुराग सिंह, अजीत सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
Leave a comment