Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नहर में अचानक पानी आ जाने से किसानों में जबरदस्त आक्रोश जब पानी की आवश्यकता थी , तब नहर में पानी मिला ,नहीं अब किसानों के ...

अम्बारी /आज़मगढ़ : फूलपुर तहसील के शारदा खण्ड 32 फूलपुर रजवाहा में बे समय के नहर में अचानक पानी आने जाने से किसानों के लिए दिक्कत पैदा हो गयी है । जब पानी की आवश्यकता थी , तब नहर में पानी नही मिला , अब किसानों के गेंहू की फसल पक कर तैयार है , तब नहर पानी आ गया । नहर में पानी आने से किसानों की चिंता बढ़ गयी है । दिसम्बर में पानी की आवश्यकता थी तब नहर विभाग के अधिकारियों द्वारा नहर में पानी कम दिया गया । किसान डीजल इंजन से किसी तरह अपनी फसल की सिंचाई किये । जब गेंहू फसल पक कर तैयार हो गयी , नहर विभाग के अधिकारी पानी दे रहे हैं । बे समय के पानी नहर में आने से किसानों की फसल चौपट होने की संभावना बढ़ गयी है । इस क्षेत्र के रबिन्द्र यादव ,अरबिन्द यादव , रामचन्द्र यादव , राजेन्द्र प्रसाद , सुरेश , सत्य प्रकाश , सहदेव ,सफीक अहमद आदि का कहना है इस समय नहर में पानी बे समय और बे वजह छोड़ा गया है । इस समय किसानों को पानी की आवश्यकता नही है । किसानों ने उच्चधिकारियों से तत्काल नहर का पानी बन्द कराने की मांग की है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh