Education world / शिक्षा जगत

राणा प्रताप पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन सुल्तानपुर।


सुलतानपुर । 'राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों में संवेदना और राष्ट्रीय भावना पैदा करती है । इसके शिविर व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं।' यह बातें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एम.पी.सिंह ने कहीं । वे महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संस्कृत महाविद्यालय करौंदिया में लगाये गये सात दिवसीय शिविर के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे ।
उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी के योगदान के साथ साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व स्वच्छता अभियान के बारे में व्यापक चर्चा की ।
    महाविद्यालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की तीन ईकाई के स्वयं सेवक लगातार सात दिनों तक इस विशेष शिविर में रहेंगे । प्राचार्य ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर एन.एस.एस.के कार्यक्रमाधिकारी डॉ.विवेक सिंह , डॉ.नीतू सिंह , डॉ.हीरालाल यादव , डॉ.अभिषेक सिंह,राम लाल सहित संस्कृत महाविद्यालय करौंदिया के प्राचार्य सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh