Education world / शिक्षा जगत

किसान की बेटी ने प्राप्त किया आई एम एस, बी एच यू, पी एच डी प्रवेश परीक्षा मे प्रथम स्थान


दीदारगंज-आजमगढ़ ।मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के मीरअहमदपुर तिलक गांव निवासी आकांक्षा यादव पुत्री मंगल यादव को आई एम एस, बी एच यू,पी एच डी प्रवेश परीक्षा 2024में प्रथम स्थान प्राप्त किया है इलाहाबाद विश्वविद्यालय की एम एस-सी जंतु विज्ञान विभाग की छात्रा आकांक्षा यादव को जंतु विज्ञान विभाग की प्रोफेसर बी मोहंती ने  उनकी शानदार सफलता पर शुभकामना दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 आकांक्षा यादव ने रामबचन यादव महाविद्यालय बहाउद्दीनपुर खुरासों फूलपुर से 2016-2018 में बी एस-सी की परीक्षा में 68,61प्रतिशत अंक हासिल किया इसके बाद 2018-2020 की एम एस-सी जंतु विज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय की परीक्षा में 9'41सीजीपीए अंक हासिल कर विश्वविद्यालय टापर बनी। एम एस-सी करने के दौरान आकांक्षा यादव ने मोतीलाल नेहरु मेडिकल कालेज इलाहाबाद में हर्बल प्लांट से यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन के एम डी आर बैक्टीरिया पर कार्य किया वर्ष 2022में आई आई टी खड़गपुर गेट लाईफ साईंस की परी क्षा उत्तीर्ण किया।

वर्ष 2023जून में सी एस आई आर नेट की परीक्षा 96'33पर्सेंटाईल से उत्तीर्ण किया
वर्ष 2023में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार ने नेशनल शिप ओ बी सी छात्र फेलोसिप अवार्ड लेटर आकांक्षा यादव को दिया।वर्ष 2023दिसम्बर में सी एस आई आर जे आर एफ लाईफ साईंस की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा 97'21पर्सेंटाईल से उत्तीर्ण किया  ।आकांक्षा की शानदार कामयाबी पर क्षेत्र  ,गांव तथा परिवार में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh