Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिला निर्वाचन अधिकारी व राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ईवीएम व वीवी पैट का प्रथम रैण्डमाइजेशन एनआईसी में हुआ सम्पन्न

सुलतानपुर  । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु प्रयोग में लायी जाने वाली ईवीएम तथा वीवी पैट का EVM MANAGMENT SYSTEM (EMS) के माध्यम से प्रथम यादृच्छीकरण (रैण्डमाइजेशन) आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा समस्त एसडीएम/एआरओ, सम्बन्धित अधिकारी व मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में विकास भवन स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार कराया गया।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रयोग में लायी जाने वाली ईवीएम एवं वीवी पैट के प्रथम यादृच्छीकरण (रैण्डमाइजेशन) के समय उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया कि प्रथम रैण्डमाइजेशन के उपरान्त वी0यू0 तथा सी0यू0 जो कि संसदीय क्षेत्र में कुल मतदेय स्थलों की संख्या के 125 प्रतिशत तथा वीवी पैट 134 प्रतिशत का रैण्डमाइजेशन किया गया। ईएमएस पोर्टल के माध्यम से एलईडी टीवी पर पूरी पारदर्शिता के साथ विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को प्रक्रिया अवलोकित कराते हुए विधानसभावार आवंटित मशीनों की सूची समस्त अधिकारियों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के हस्ताक्षरोपरान्त उपलब्ध करायी गयी। प्रथम रैण्डमाइजेशन के उपरान्त इसौली विधान सभा क्षेत्र के लिये 486 ईवीएम व 521 वीवी पैट, कादीपुर के लिये 508 ईवीएम व 445 वीवी पैट, लम्भुआ के लिये 521 ईवीएम व 558 वीवी पैट, सदर के लिये 472 ईवीएम व 506 वीवी पैट व सुलतानपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये 500 ईवीएम व 536 वीवी पैट आवंटित हुए हैं।

             कल दिनांक 25.04.2024 समय पूर्वान्ह 11ः00 बजे से वेयर हाउस में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष विधानसभावार छटनी की कार्यवायी भौतिक रूप से ईवीएम वेयर हाउस अंकारीपुर में प्रारम्भ की जायेगी।   

    इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) गौरव शुक्ला, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट/एआरओ सहित समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh