Accidental News / दुर्घटना की खबरें

अनियंत्रित ट्रेलर ने खड़ी डिजायर को मारी टक्कर दो की मृत्यु दो घायल : मुहम्मदपुर


मुहम्मदपुर/आज़मगढ़ ।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर मुहम्मदपुर मंगई नदी पुल के पास सैनिक तिराहा प्रहरी ढाबा के सामने खड़ी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी मे रात्रि को लगभग 2 .30 बजे आजमगढ़ की तरफ से आ रही ट्रेलर ट्रक नें पीछे से टक्कर मार दी । स्विफ्ट डिजायर के आगे ट्रक  खड़ा  होने के कारण ट्रक व ट्रेलर के बीच में स्विफ्ट डिजायर गाड़ी पिचक गई  । जिसमें गाड़ी में बैठे दो लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई  तथा स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में बैठने जा रहे हैं चालक व एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के संबंध में बरदह थाना क्षेत्र के बेला खास गांव निवासी धर्मेंद्र यादव पुत्र मिट्ठू यादव नें थाना गंभीरपुर में तहरीर दिया कि उनके भाई दयाराम यादव उम्र 50 वर्ष पुत्र मिट्ठू यादव ग्राम बेला खास थाना बरदह, विद्याभूषण यादव उर्फ़ गुड्डू यादव 42 वर्ष पुत्र राम मूरत यादव निवासी केदलीपुर थाना बरदह, हरिनाथ यादव उम्र 55 वर्ष पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी केदलीपुर थाना बरदह व चालक रामअचल यादव उम्र 56 वर्ष पुत्र मुखनाथ यादव निवासी एकरामगंज थाना गौरा बादशाह पुर जनपद जौनपुर 21  अप्रैल को स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से अटारपुर ठेकमा से निजामाबाद थाना क्षेत्र के नियाउज गांव में बारात गए थे और वापस आ रहे थे की सोमवार की भोर में लगभग 2:30 बजे मुहम्मदपुर पुल के पास प्रहरी ढाबा के सामने पेशाब करने के लिए रुके पेशाब करने के बाद जैसे ही गाड़ी में दो लोग बैठे और दो लोग बैठने जा रहे थे की पीछे से आ रहे ट्रक ट्रेलर ने धक्का मार दिया और आगे एक ट्रक खड़ा होने के कारण  स्विफ्ट डिजायर गाड़ी दोनों ट्रकों के बीच में आकर पिचक गई जिसमें दयाराम यादव 50 वर्ष व विद्याभूषण यादव उर्फ गुड्डू यादव 42 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा हरिनाथ यादव उम्र 55 वर्ष, गाड़ी चालक राम अचल यादव 56 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी की गाड़ी को काटकर शव को निकालना पड़ा।

सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर पहुंचाया जहां पर हरिनाथ की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।गंभीरपुर पुलिस ने ट्रक ट्रेलर को थाने पर ले आई जिसका चालक मौके से फरार है और दोनों शव को पीएम के लिए भेज दिया। मृतक दयाराम रोजी-रोटी के लिए मुंबई में रहते थे लगभग एक माह पूर्व घर पर आए थे 23 अप्रैल को उनके भतीजे की शादी है मृतक के दो पुत्र विनय 24 वर्ष, शनि 15 वर्ष एक पुत्री मधु यादव 20 वर्ष पत्नी रीता यादव का रो-रो कर बुरा हाल है। वही विद्याभूषण यादव घर पर ही रहकर खेती का कार्य करते थे इनके पास तीन पुत्र संजय 22 वर्ष, अंजय 20 वर्ष, धंजय 18 वर्ष व एक पुत्री ख़ुशी 16 वर्ष है पत्नी सुषमा का रो रो कर बुरा हाल है।वही घायल हरीनाथ की पुत्री की शादी 23 अप्रैल को है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh