Latest News / ताज़ातरीन खबरें

निरोधात्मक कार्यवाही में 16,09,162 लोग किये गये पाबन्द

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी  नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जॉच के लिए 513 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1850 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित किये गये हैं। 16 मार्च से 01 अप्रैल, 2024 तक पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 469 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये।

 3,875 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 16,09,162 लोगों को पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 3,314 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 3,629 कारतूस, 60.5 किलोग्राम विस्फोटक व 147 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 814 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 68 केन्द्रों को सीज किया गया।

आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में 01 अप्रैल को पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 22 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 11 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 84,179 लोगों को पाबन्द किया गया। साथ ही 185 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 207 कारतूस, 13.5 किलोग्राम विस्फोटक व 02 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 113 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 01 केन्द्र को सीज किया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh