Education world / शिक्षा जगत

आज दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन प्राचार्य डॉ जय सिंह ने किया। उन्होंने आज अंकों के आधार पर संयोगिता यादव को महाविद्यालय चैंपियन घोषित किया। संयोगिता यादव को गोला प्रक्षेपण में प्रथम स्थान, तार गोला में तृतीय स्थान ,भाला प्रक्षेपण में

संयोगिता हुई चैंपियन...
गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी   में आज दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन प्राचार्य डॉ जय सिंह ने किया। उन्होंने आज अंकों के आधार पर संयोगिता यादव को महाविद्यालय चैंपियन घोषित किया। संयोगिता यादव को गोला प्रक्षेपण में प्रथम स्थान, तार गोला में तृतीय स्थान ,भाला प्रक्षेपण में प्रथम स्थान, चक्र प्रक्षेपण में प्रथम स्थान, लंबी कूद में तृतीय स्थान एवं ऊंची कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वही शशिकला यादव 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान एवं लंबी कूद में द्वितीय स्थान पर रही । सुषमा पाल 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान भाला प्रक्षेपण में द्वितीय स्थान एवं चक प्रक्षेपण में तृतीय स्थान पर रही क्रांति कुमारी 100 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान एवं गोला प्रक्षेपण में तृतीय स्थान पर रही। रोशनी मौर्या गोला प्रक्षेपण में द्वितीय स्थान पर रही। रागिनी यादव तार गोला में प्रथम स्थान पर मोनिका यादव तार गोला में द्वितीय स्थान ,उपासना भाला पक्षेपण एवं चक्र प्रक्षेपण में तृतीय स्थान पर। प्रमिला मौर्या ऊंची कूद में प्रथम स्थान पर , शालिनी यादव 200 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान, लंबी कूद में प्रथम स्थान एवं ऊंची कूद में तृतीय स्थान पर रहीं वहीं अर्चना यादव 200 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान पर रही।
निर्णायक की भूमिका में डॉ दीपा वर्मा, डॉ पूजा पल्लवी, डॉ साधना मौर्या, डॉ अनूप पांडेय, डॉ अनिल यादव, डॉ अरूण प्रताप रहे, डॉ यादवेन्द्र आर्य , तहसीन फातमा रही। इस अवसर पर राजेश गुप्ता, सोमेश मिश्रा, रजनीश राय, अविनाश यादव, प्रवीण यादव ,रिंकू सिंह आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन समारोहक डॉ उदयभान यादव व धन्यवाद ज्ञापन क्रीडा प्रभारी डॉ नंदलाल चौरसिया ने किया।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh