Lucknow|उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मशीनों का ऑनलाइन किया लोकार्पण
वाराणसी/लखनऊ : आमजन को निःशुल्क डायग्नोस्टिक्स सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को बरेली और प्रयागराज में सीटी स्कैन की सुविधा की शुरुआत की गई। एनेक्सी स्थित सभाकक्ष से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इन सेवाओं का ऑनलाइन शुभारंभ किया। उन्होंने कहा की प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वाच्च प्राथमिकता है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि बरेली के 300 शैय्या चिकित्सालय एवं प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में इन मशीनों को स्थापित किया गया है। यह सीटी मशीनें आधुनिक 32 स्लाइस तकनीक पर आधारित हैं। इससे स्कैनिंग की गुणवत्ता और भी बेहतर होगी। पीपीपी मोड पर प्रदेश के 69 जनपदों को पूर्व में आच्छादित किया जा चुका है। अब प्रदेश के 71 जनपदों में यह सुविधा आमजन को समर्पित की गई है।
Related Posts
AOC ने बंपर पदों पर भर्ती की घोषणा
तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
Leave a comment