Latest News / ताज़ातरीन खबरें

Azamgarh|साईबेरियन पक्षियों पर धड़ल्ले से किया जा रहा प्रहार

दीदारगंज-आजमगढ़ |मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के सूघरपुर  तथा आमगांव के पश्चिम स्थित ताल जिसे नाईन ताल के नाम से जाना जाता है जो सैकड़ो बीघे में फैला हुआ है इस ताल में हर वर्ष हजारों की संख्या में प्रवासी साईबेरियन पक्षी अक्टूबर-नवम्बर माह में इस ताल में तब आते हैं जब साईबेरिया में तापमान सून्य डिग्री से भी नीचे आ जाता है और चारो तरफ बर्फ जम जाती है ऐसे में इन साईबेरियन पक्षियों का वहा जी पाना मुश्किल हो जाता है तथा भोजन की किल्लत हो जाती तब यह पक्षियां जिनका चोंच तथा  पैर नारंगी होता है लगभग 4000किलोमीटर उड़कर यह मेहमान मनमोहक पक्षियां भारत देश में आती हैं जहां इनके जीनें तथा प्रजनन का अनुकूल तापमान मिलता है ऐसे में शिकारी ताल में अपने संसाधनों को लगाकर इनका नित्य धड़ल्ले से शिकार कर गांव गांव घूमकर एक हजार रूपए से लेकर बारह सौ रुपए में बेखौफ बिक्री करते हैं। शिकारियों से बचे हुए साईबेरियन पक्षी जब यहां तापमान गर्म होने लगता है तब मार्च और अप्रैल माह में साईबेरिया वापस जानें लगते हैं यह पक्षी सर्वाहारी होते हैं जो हवा में लम्बी दूरी तक उड़ान भर सकते हैं और पानी में भी तैर सकते हैं ।वन क्षेत्राधिकारी फूलपुर सत्येंद्र कुमार मौर्य का कहना है कि अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया जाएगा तो उसके साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी हम जल्द ही सूघर पुर ताल का निरीक्षण कर ठोष कदम उठाएंगे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh