Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जनपद में कौमी एकता सप्ताह मनाए जाने हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक

●जनपद में कौमी एकता सप्ताह मनाए जाने हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक किया गया

अंबेडकरनगर 13 नवंबर 2020l दिनांक 19 नवंबर से 25 नवंबर 2020 तक जनपद में कौमी एकता सप्ताह मनाए जाने हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक किया गयाl इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रोटोकाल के अनुपालन में कौमी एकता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगाl
उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रम स्थल पर सामाजिक दूरी और अन्य स्वास्थ्य संबंधित प्रोटोकाल जैसे मास्क ,सैनिटाइजर आदि का प्रयोग करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगाl इस दौरान उन्होंने कहा कि 19 नवंबर को राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया जाएगा l इस अवसर पर समस्त कार्यालय अध्यक्ष/ विभागाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों में 11:00 बजे राष्ट्रीय अखंडता शपथ ग्रहण कर धर्मनिरपेक्षता, अहिंसा संबंधित विषयों पर सामाजिक दूरी के साथ गोष्ठी का आयोजन करना सुनिश्चित करेंगेl उन्होंने कहा 20 नवंबर को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के रुप में मनाया जाएगाl इस अवसर पर प्रात 10:00 बजे जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा टांडा अकबरपुर में माननीय प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय अल्पसंख्यकों के कार्यक्रम पर लोगों को जागरूक करेंगेl 21 नवंबर को भाषाई सद्भावना दिवस के रुप में मनाया जाएगाl इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, विद्यालय के प्रधानाचार्य जीजीआईसी/ बीएनकेबी डिग्री कॉलेज में कवि सम्मेलन का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगेl 22 नवंबर को समस्त उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के तहत अनुसूचित जाति /जनजाति तथा कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता करने वाली योजनाओं का रैलीआ आयोजित कर प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगेl23 नवंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक/ युवा कल्याण अधिकारी/ परियोजना निदेशक/ बीएनकेबी डिग्री कॉलेज में विविधता में एकता विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगेl
24 नवंबर को महिला दिवस के रुप में मनाया जाएगाl इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक/ जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा प्रधानाचार्य रमाबाई डिग्री कॉलेज एवं जीजीआईसी में महिलाओं के महत्व और राष्ट्रीय निर्माण में उनकी भूमिका को उजागर किए जाने का कार्यक्रम आयोजित करेंगेl 25 नवंबर संरक्षण दिवस के रुप में मनाया जाएगाl इस अवसर पर प्रभागीय वन अधिकारी तथा जिला उद्यान अधिकारी जनपद में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर समारोह का आयोजन करना सुनिश्चित करेंगेl बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, युवा कल्याण अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी ,अल्पसंख्यक अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेl जिला सूचना कार्यालय अंबेडकर नगर


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh