Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मंत्री नंदी ने उत्कृष्ट निर्यात करने वाली प्रदेश की 29 निर्यातक इकाईयों को 25 विभिन्न श्रेणियों में राज्य निर्यात पुरस्कार से किया सम्मानित

लखनऊ:आज योजना भवन स्थित सभागार में आयोजित राज्य निर्यात पुरस्कार समारोह 2022-23 के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास, एन.आर.आई, निवेश प्रोत्साहन एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री  नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी‘ ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट निर्यात प्रदर्शन करने वाली प्रदेश की 29 निर्यातक इकाईयों को 25 विभिन्न श्रेणियों में राज्य निर्यात पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री नंदी जी ने पुरस्कृत इकाईयों को बधाई के साथ ही नव वर्ष की शुभ कामनाएं देते हुए उनसे आह्वान किया कि वे प्रदेश के औद्योगिक विकास में उत्तरोत्तर वृद्धि दर सुनिश्चित करते हुए विभिन्न अन्य राज्यों, देश व वैश्विक स्तर पर प्रदेश को गौरवान्वित करें तथा प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करें।
प्रदेश के विभिन्न जनपदों के उत्कृष्ट निर्यात वाले निर्यातक बन्धुओं को सम्मान प्रदान करने तथा उनके उत्साहवर्धन के उद्देश्य से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा आज यहां योजना भवन स्थित सभागार में राज्य निर्यात पुरस्कार (वर्ष 2022-23) वितरण समारोह का आयोजन किया गया। अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन श्री अमित मोहन प्रसाद द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं प्रदेश से आये हुए उद्यमियों, निर्यातकों, भारत सरकार के अधिकारीगणों, विभिन्न निर्यात संवर्धन परिषदों के सदस्यगणों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आये निर्यातकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश  दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा निर्यात प्रोत्साहन हेतु ईको सिस्टम तैयार किये जाने सम्बन्धी प्रदेश सरकार के प्रयासों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में प्रदेश से होने वाले निर्यात को बढ़ाने के उद्देश्य से, निर्यातकों द्वारा अनुभूत समस्याओं, उनके सम्भावित समाधानों एवं आवश्यकताओं से सम्बन्धित बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा हेतु सेक्टर स्पेसिफिक निर्यात संवर्धन परिषदों के साथ विशिष्ट संवाद सत्र का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल फॉर हैण्डीक्राफ्ट, इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल, अपैरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल, इलेक्ट्रानिंक एवं कम्प्यूटर साफ्टवेयर एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल, कारपेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल, मोबाईल एवं इलेक्ट्रानिक डिवाईस एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल तथा काउन्सिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट के सदस्यों एवं सम्बन्धित क्षेत्रों के विशेषज्ञों तथा निर्यातक इकाईयों द्वारा अपने सेक्टर से निर्यात को बढ़ावा देने तथा वर्तमान वैश्विक परिदृष्य में प्रदेश के निर्यातकों के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों का समाधान करने हेतु सम्भावित समाधान पर चर्चा की गयी।
संयुक्त महानिदेशक, विदेश व्यापार, भारत सरकार द्वारा प्रदेश के निर्यात परिदृश्य पर चर्चा करते हुए प्रदेश से निर्यात होने वाले प्रमुख उत्पादों, गन्तव्य स्थलों तथा निर्यात प्रदर्शन पर प्रस्तुतिकरण किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा निर्यात प्रोत्साहन हेतु संचालित गेटवे पोर्ट योजना तथा विपणन विकास सहायता योजना के अन्तर्गत लाभान्वित निर्यातकों को औद्योगिक विकास मंत्री ने सांकेतिक चेक का वितरण भी किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh