Education world / शिक्षा जगत

बृजेश प्रताप सिंह को मिली पीएचडी उपाधि

सुलतानपुर। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर बृजेश प्रताप सिंह को डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने वाणिज्य विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की है । 
बृजेश ने संत कवि बाबा बैजनाथ पीजी कालेज हरख बाराबंकी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ धर्मवीर के निर्देशन में 'ग्रामीण क्षेत्रों में एसबीआई की ग्राहक संबंधी सेवाओं के बारे में जागरूकता का स्तर - सुलतानपुर जिले के विशेष संदर्भ में ' विषय पर शोध कार्य किया है । 
शहर के बढ़ैयावीर निवासी वीरेंद्र प्रताप सिंह व शारदा सिंह के पुत्र बृजेश प्रताप सिंह ने स्नातक व परास्नातक की पढ़ाई के एन आई से की थी।  उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एडवोकेट संजय सिंह, प्रबंधक एडवोकेट बालचंद्र सिंह, प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष डॉ विवेक कुमार सिंह व ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि समेत महाविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता जताई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh