Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गिरफ्तारी हत्या के वांछित अभियुक्त व बरामदगी हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल लकड़ी का गुटका


बिलरियागंज/आजमगढ़ दिनांक 07 मार्च को गोविन्द रावत पुत्र रमेश रावत सा0 मकापुरवा गायघाट थाना मोतीपुर, जनपद बहराइच द्वारा बिलरियागंज थाने पर आकर लिखित सूचना दिया कि मैं अपने पिता रमेश राव व भाई जितेन्द्र रावत के साथ ग्राम ईमलीपुर में राजकुमार मौर्य के भट्ठे पर राबिस निकालने का काम करता था और 6 मार्च को सभी मजदूरो को साप्ताहिक मजदूरी मिली थी, सभी लोग अपने जरूरत मन्द का सामान बाजार से खरीद कर रात्रि करीब 8 बजे भट्ठा पर आये। मेरे पिता रमेश रावत व भाई जितेन्द्र रावत शराब पिये हुए थे। समान खरीदने की बात को लेकर मेरे पिता रमेश रावत व छोटा भाई जितेन्द्र रावत के बीच लड़ाई झगड़ा व मारपीट होने लगी। शोर गुल की आवाज पर मैं व भट्ठे पर काम करने वाला मजदूर शक्तिमान पुत्र श्रवण विन्द निवासी ग्राम गोपालपुर, थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ आ गये। बीच बचाव के दौरान मेरा भाई जितेन्द्र रावत ने मेरे पिता जी को धक्का मारकर गिरा दिया तथा शक्तिमान ने एक लकड़ी के बोटे से पिता के सिर पर मार दिया जिससे उनके सिर पर काफी गम्भीर चोटे आयी। भट्ठा मालिक राजकुमार मौर्य व भट्ठा पार्टनर टीपू व मुनीब बृजनाथ के साथ अपने पिता को लेकर बिलरियागंज अस्पताल पर गया। लेकिन पिता की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल आजमगढ़ ले जाकर भर्ती किया गया। जहां इलाज के दौरान आज दिनांक 7 मार्च को मेरे पिता की मृत्यु हो गयी। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 34/21 धारा 304 भादवि पंजीकृत किया गया।
  थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह के पर्वेक्षण में तलाश वांछित अपराधी रोकथाम जूर्म जरायम के दृष्टीगत क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर उ0नि0 कन्हैया लाल मौर्य मय हमराह के दिनांक 07.03.2021 को समय 07.40 बजे दिन में अभि0 जितेन्द्र रावत पुत्र स्व0 रमेश रावत मकापुरवा गायघाट थाना मोतीपुर, जनपद बहराइच को इमलीपुर ईट भट्ठे से गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद लकड़ी का गुटका बरामद किया गया। अभियुक्त को जेल भेजा गया
गिरफ्तार अभियुक्त -
(1) जितेन्द्र रावत पुत्र स्व0 रमेश रावत मकापुरवा गायघाट थाना मोतीपुर, जनपद बहराइच
बरामदगी-
(1) घटना में प्रयुक्त एक अदद आलाकत्ल लकड़ी का गुटका

(1) मु0अ0सं0 34/21 धारा 304 भादवि थाना
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली गठित टीम-
  उ0नि0 कन्हैया लाल मौर्य
का0 सुनील कुमार
  का0 संजीव कुमार सिंह


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh