Latest News / ताज़ातरीन खबरें

यूपीनेडा ने ऊर्जा संरक्षण दिवस का किया आयोजन

लखनऊ: प्रदेश के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा अभिकरण (यूपीनेडा) मुख्यालय परं ऊर्जा संरक्षण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निदेशक यूपीनेडा  अनुपम शुक्ला ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण द्वारा ऊर्जा के पांरपरिक óोतो का दोहन कम किया जाए तथा विद्युत ऊर्जा की बढ़ती मांग को कम करने हेत रिन्यूवल एनर्जी एवं नवीन ऊर्जा óोतो का अधिकतम उपयोग किया जाए। उन्होंने बताया कि विभिन्न उद्योगो द्वारा परफॉर्म, एचीव एण्ड टेªड योजना के अन्तर्गत लगभग 29000 मिलियन यूनिट विद्युत समकक्ष ऊर्जा की बचत की गई, जिससे लगभग 240 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आयी है। यूपीेनडा, जो ब्यूरों ऑफ एनर्जी एफिशिएन्सी द्वारा नामित स्टेट डेजिगनेटेड एजन्सी है, द्वारा ऊर्जा संरक्षण के लिए विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यो के बारे में अवगत कराया। ऊर्जा संरक्षण बिल्डिंग कोड को लागू करने हेतु विभिन्न आर्किटेक्ट, बिल्डर आदि को प्रशिक्षत करते हुए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि यूपीनेडा प्रशिक्षण केन्द्र चिनहट में सुपर ईसीबीसी भवन का निर्माण किया जा रहा है।

इस अवसर पर सचिव एवं मुख्य परियोजना अधिकारी यूपीनेडा,  गौरव शुक्ला ने निदेशक यूपीनेडा एवं सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऊर्जा संरक्षण दिवस, हमे ऊर्जा संरक्षण के उपायों को अपनी दैनिक जिंदगी में लाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि आप सब लगातार ऊर्जा की खपत में कमी लाने के लिए कार्य कर रहे है, ऊर्जा दक्षता एवं कार्बन उत्सर्जन कम करने के प्रति आपकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूँ।
विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों ने अपने अपने उद्योगों में किए जा रहे ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया गया। विभिन्न संस्थानों के प्रोफेसर्स एवं फेकल्टी मेम्बर्स ने भवनों में ऊर्जा बचत से सम्बन्धित परियोजनाओं के बारे में विचार व्यक्त किए। इसरे के पदाधिकारी श्री समीर श्रीवास्तव ने एअर कंडीशनिंग में ऊर्जा बचत, श्री संदीप वर्मा ने ऊर्जा दक्ष भवनों एवं ई मोबलिटी के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया।  आलोक मिश्रा, जोनल हेड, ईईएसएल नेईईएसएल द्वारा ऊर्जा संरक्षण हेतु किए जा रहे कार्यक्रमांे के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन  गिरीश कुमार, वरिष्ठ ऊर्जा सलाहकार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में  राम कुमार, इन्चार्ज, यूपीएसडीए द्वारा सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh