Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सुल्तानपुर जिलाधिकारी ने लिया गोवंश आश्रय स्थलों के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति, मूल्यांकन प्रगति के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित

सुलतानपुर । जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में गोवंश आश्रय स्थलों के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन प्रगति के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में जिलाधिकारी महोदया द्वारा गोवंश आश्रय स्थल की प्रगति, निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों पर अतिरिक्त टीनशेड का निर्माण, अस्थायी गोआश्रय स्थल हेतु भूमि का चिन्हांकन, निराश्रित गोवंशों की अद्यावदिक आंकलन, गौशालाओं की साफ-सफाई, हरा-चारा, छाया की व्यवस्था, गोवंशों के शव निस्तारण, निर्माणाधीन वृहद सरंक्षण केन्द्रों की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। 

      जिलाधिकारी महोदया द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अभी आज से लक्ष्य निर्धारित करके हमें अवगत करा दें और उसकी प्रगति के सम्बन्ध में अगली प्रस्तावित बैठक में समीक्षा की जायेगी। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय बनाते हुए गोवंशों हेतु शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का पालन करते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जाय, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।  उन्होंने अतिरिक्त शेड का निर्माण कराने हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए एकीकृत प्रयास कर सभी सुविधाएं गोवंशों को उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि कुछ गौशालाओं को लम्पी स्किन डिजीज से प्रभावित पशुओं हेतु चिन्हित कर लिया जाय। उस गौशाला में प्रभावित पशुओं को शिफ्ट कर दिया जाय।

          मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी गोवंश आश्रय स्थलों पर गोवंशों की संख्या के हिसाब से अतिरिक्त टीनशेड का निर्माण यथाशीघ्र कराना सुनिश्चित करें। 

           इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) के0के0 पाण्डेय, डी0डी0 कृषि रामाश्रय यादव, डी0सी0 मनरेगा अनवर शेख सहित समस्त बीडीओ व पशु चिकित्सा अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh