Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पुलिस प्रशासन व एनआरआई के पैतृक गांव पहुंचते ही जुटी भारी भीड़, सात समुंदर पार से पूर्वजों से मिलने आए लोग

आजमगढ़ जनपद रौनापार थाना क्षेत्र के मारहा कर्मनाथपट्टी गांव में सात समुंदर पार अमेरिका से पूर्वजों से मिलने आए एनआरआई व स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम जब गांव पहुंची तो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई । आपको बता दें कि बीते सन 1906 में डेविड के दादा के दादा रामखेलावन मौर्य को अंग्रेजों ने गन्ने की खेती करने के लिए गिरमिटिया मजदूर बनाकर ले गए थे फिर वहां से खेती करने के लिए अमेरिका गए और शादी कर वहां के निवासी हो गए चार पीढ़ी बीतने के बाद पूर्वजों की तलाश कर डेविड उनकी पत्नी मारलीन, पुत्र वेडिड और उनकी पत्नी लीना रौनापार थाना अध्यक्ष के साथ अपने पूर्वजों के गांव पहुंचे वहां पर उनका भव्य स्वागत हुआ और पूर्वजों से मिलकर खुशी के आंसू छलक उठे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh