Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जल जीवन मिशन के तहत खुदाई कर छोड़े गए गड्ढों को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

दीदारगंज-आजमगढ़ : क्षेत्र के अधिसंख्य गांवों में जल जल जीवन मिशन के तहत सड़कों आर सी सी मार्गों खड़न्जों पगडंडियों के किनारे पाईप लाईन  को बिछाने के लिए गड्ढों को खोद कर ठेकेदारों  द्वारा छोड़ दिया गया है जिससे राहगीरों वाहन चालकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है आए दिन लोग इन खोद कर छोड़े गए गड्ढों में गिर कर घायल हो रहे हैं 
अगर आमने-सामने से दो पहिया वाहन आ गए तो सकरा मार्ग होने के कारण वाहन बीच में ही फंस जाते हैं और उनको आगे बढ़ने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और मार्ग सकरा होने के कारण वाहन चालक आपस में ही तू तू मै मै कर बैठते हैं यह खोदे गए गड्ढे किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं इस बात को लेकर विकास खंड फूलपुर के मुहचुरा गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने हरगोविंद चौहान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया ग्रामीणों का कहना है कि सड़कों और अन्य मार्गों के किनारे खोदे गए गड्ढों को ढंग से पाटा जाए जिससे भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना न घट सके ।
खंड विकास अधिकारी विमला चौधरी का कहना है कि हमें एक प्रार्थना पत्र दिलवा दीजिए कि कहा  कहा ऐसा है हम इसके लिए विभाग के एक्सीएन  से बात करेंगें।
इस अवसर पर महेंद्र गौतम अनिल कुमार हरिश्चंद्र उमेश चौहान अनुराग चौहान मो0आसिफ रघुनाथ हरिश्चंद्र गौतम राजेंद्र प्रसाद चौहान हरिश्चंद्र मोटू मनरदेव चौहान आदि लोग उपस्थिति थे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh