Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बी-पैक्स सदस्यता महा अभियान के तहत पल्थी में लगाया गया कैंप

दीदारगंज - आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे बी- पैक्स (बहु उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति) सदस्यता महा अभियान 2023 के तहत साधन सहकारी समिति पर पल्थी पर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें अपर जिला सहकारी अधिकारी आजमगढ़ मनोज कुमार यादव, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता फूलपुर राजेंद्र प्रसाद वर्मा की देखरेख में 169 सदस्य बनाए गए। कैंप में अपर जिला सहकारी अधिकारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को सदस्य बनाया जाए, ताकि समिति के माध्यम से कृषकों को सहकारिता विभाग द्वारा दी जाने वाली समस्त सुविधाओ को एक ही स्थान से उपलब्ध कराया जाएगा। सभी लोग ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से भी सदस्यता के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह सदस्यता अभियान 1 सितंबर से चल रहा है जो 30 सितंबर 2023 तक चलाया जाएगा, जिसका शुभारंभ 1 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों किया गया था। इस मौके पर सुमन कुमार सिंह समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव ,सचिव दिनेश सिंह, डॉक्टर नरेंद्र यादव ,दुखी राजन गुप्ता, अनिल कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh