Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अयोध्या सरयू नदी में स्नान करने में आजमगढ़ के दो किशोर लापता, तलाश में जुटे गोताखोर सहित अयोध्या प्रशासन, खोजने में जुटा

आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज बाज़ार के कासिमगंज से लगभग आधा दर्जन से ऊपर नौजवानों की टीम एक गाड़ी बुक करके बृहस्पतिवार की रात तीन, चार,अयोध्या दर्शन करने के लिए निकले थे शुक्रवार को भोर में अयोध्या पहुंचने के बाद पुरी मित्र मंडली ने सरयु नदी में स्नान किया फिर श्रीराम मंदिर में दर्शन पूजन अर्चन  करने के बाद मनचाहे स्थान पर घूमे इसके बाद दोपहर में पुनः स्नान करने सरजू नदी पहुंच गए बताया जा रहा है कि लगभग 1 से 2 बजे के बीच तेज बारिश हो रही थी तभी यह सभी बच्चे सरजू नदी में स्नान करने के लिए कूद पड़े जबकि किनारे खड़े लोगों ने मना किया की अंदर मत जाइएगा किनारे पर ही स्नान कर लीजिए बाढ़ की धार बहुत तेज है इसके बाद भी कई लड़के स्नान के धुन में अंदर डुबकी लगाने चले गए अंदर जाते ही पांव फिसल गया और नदी में समा गए यह नजारा किनारे खड़े गोताखोरों ने देख लिया और उन्हें बचाने के लिए तुरंत नदी में कूद गए और डूबते हुए बच्चों को बाहर निकाला किंतु अभी भी दो बच्चे लापता हैं जिनकी तलाश में गोताखोरों के साथ-साथ अयोध्या का पुलिस प्रशासन भी लगा हुआ है किंतु अभी तक दो लोगों का पता नहीं है लापता होने वालों में सचिन पुत्र राकेश जायसवाल  उम्र लगभग 17 वर्ष सहाबुद्दीनपुर व सत्यम पुत्र ओंकार गुप्ता उम्र लगभग 18 वर्ष कासिमगंज नगर पालिका परिषद बिलरियागंज आजमगढ़ के हैं जैसे ही परिजनों को सूचना मिली परिजनों में कोहराम मच गया  वहीं जो जैसे सुना अपने वाहनों से  अयोध्या के लिए 
रवाना हो गये मौके पर पहुंचे कि गोताखोरों द्वारा खोज बीन थी। समाचार लिखे जाने तक दोनों बच्चों का पता नहीं लग पाया था जबकि प्रशासन की तरफ से ढूंढने की पूरी कोशिश की जा रही है गोताखोरों द्वारा अभी भी तलाश जारी है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh