Education world / शिक्षा जगत

21 अगस्त 2023 को राजकीय आईटीआई लखनऊ में रोजगार दिवस का आयोजन

 लखनऊ: 21 अगस्त 2023  को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में रोजगार दिवस के आयोजन किया में  17 कम्पनियो द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। एम0 ए0 खाँ, ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि 17 कम्पनियों में जो अभ्यर्थी आयुसीमा 18 से 40 वर्ष वाले तथा  हाईस्कूल,  इण्डटमीडिएट, आई0टी0आई0,  डिप्लोमा,  स्नातक,  बी0टेक0 उत्तीर्ण किया हो वे रोजगार दिवस में प्रतिभाग करने के पात्र होंगे।  कम्पनियों द्वारा वेतन  7700 से 30,000 रुपये प्रति माह एवं अन्य सुविधाएं दी जायेगी । मेले में पुरूष एवं महिला दोनों अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। कम्पनी द्वारा कुल 2325 पदों पर चयन किया जायेगा।
इच्छुक अभ्यर्थी 21 अगस्त 2023  को अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।
रोजगार मेले में आने वाली 17 कम्पनिया -
1. बजाज अलियांज लाइफ इंश्योरेंस जॉब लोकेशन लखनऊ
2. माइक्रो टर्नर जॉब लोकेशन रोहतक (हरियाणा)
3. पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस जॉब लोकेशन लखनऊ
4. सम्वर्धन मोथरसन ऑटो कॉम्पोनेंट जॉब लोकेशन बावल, हरियाणा
5. यूके बी इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, जॉब लोकेशन नोएडा
6. बजाज मोटर्स लिमिटेड, जॉब लोकेशन मनेसर, गुड़गांव
7. ब्राइट ब्रदर जॉब लोकेशन, फरीदाबाद, हरियाणा
8. आसाही इंडिया ग्लास लिमिटेड जॉब लोकेशन बावल, हरियाणा
9. रिन्यू पावर जॉब लोकेशन, जयपुर, राजस्थान
10. डायडो स्टील, जॉब लोकेशन, अलवर, राजस्थान

11. साता विकास जॉब लोकेशन फरीदाबाद, पालवल
12. स्पिनी जॉब लोकेशन मनेसर, गुड़गांव
13. टाटा मोटर्स  जॉब लोकेशन लखनऊ, पंत नगर, पुणे, जमशेदपुर
14. जेमिनी कॉन्टिनेंटल प्राइवेट लिमिटेड जॉब लोकेशन लखनऊ
15. सेल्समैन कॉर्पाेरेशन प्राइवेट लिमिटेड जॉब लोकेशन लखनऊ
16. 1076 सीएम हेल्प लाइन जॉब लोकेशन लखनऊ
17. चौटी बाओ जॉब लोकेशन लखनऊ


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh