Politics News / राजनीतिक समाचार

यूपी पंचायत चुनाव में बीजीपी कितने प्रत्याशियों को उतारेगी जेपी नड्डा ने दिया जीत का गुरु मन्त्र आइये आज ...

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मिशन-2022 की चर्चा करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाकर काम करें। कार्यकर्ता के दर्द को समझने के लिए उनके बीच में जाना होगा। उनसे फीडबैक लें। जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाएं। जहां जरूरत हो, अधिकारियों के साथ समाधान निकालें। जो भी कार्य हो रहे हैं, उन्हें 2022 से पहले पूरा करायें।
  अपने इलाके का विशेष काम बताएं
बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों से पूछा कि आप ने अपने इलाके में क्या-क्या विशेष काम करवाए हैं। कई जनप्रतिनिधियों ने उन कार्यों की जानकारी दी। करीब घंटे भर की बैठक में नड्डा ने जनप्रतिनिधियों से आगे की कार्ययोजना के बाबत सुझाव भी मांगा। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, अमेठी की सांसद व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, डॉ. महेन्द्रनाथ पाण्डेय, प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्री मौजूद थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh