Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रकृति को हरा-भरा रखना हम सबकी जिम्मेदारी-एसडीएम, राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जयसिंहपुर में हुआ पौधरोपण

सुल्तानपुर : राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के तत्वावधान में जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के उघरपुर में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय प्रांगण में मंगलवार को उप जिलाधिकारी वंदना पांडेय, क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह व पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों ने फलदार वृक्ष रोपित किया। पौध रोपित करने के पश्चात उपजिला अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को चाहिए कि अपने घर के सामने फलदार हो या छायादार एक वृक्ष जरूर रोपित करें । वृछ रोपित करने से मनुष्य का जीवन सुरक्षित रहता है ।आज की भाग दौड़ आपाधापी के समय में मनुष्य शुद्ध वातावरण से वंचित है। ऐसे माहौल में प्रत्येक मनुष्य को एक फलदार हो या छायादार वृक्ष अवश्य रोपित करें,  वृक्ष एक ऐसा मनुष्य का सुरक्षा कवच है। जोकि उसके जीवन को सुरक्षित रखने के लिए चौबीस घंटा शुद्ध ऑक्सीजन देता है । इस दौरान क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने कहा कि पौध रोपित करना जितना जरूरी है, उससे ज्यादा जरूरी उसको संरक्षित करना है  ।राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने जयसिंहपुर इकाई के ऊर्जावान साथियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि प्रकृति को हरा भरा रखने की मुहिम के तहत इस वर्ष जिले भर में 1051 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है,जिसमें सभी इकाइयां संयुक्त रूप से मुहिम को आगे बढ़ाएंगी।  जिला महामंत्री श्री कृष्ण पांडे ने कहा कि संगठन पूरे जिले के सभी तहसील व ब्लाक स्तर पर पौध रोपित करने का कार्य कर रहा है निश्चित रूप से आने वाले समय में पत्रकार संगठन डोर टू डोर पौध रोपित करने में सफल रहेंगे। जिसमें अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग की आवश्यकता है जो कि हम लोगों को मिल रहा है । पत्रकार संघ के पदाधिकारियों के द्वारा  विद्यालय के प्रांगण में 25 फलदार वृक्ष रोपित किए गए।  इस मौके पर तहसील अध्यक्ष पवन मिश्र, तहसील महामंत्री संजय सिंह,तहसील उपाध्यक्ष राकेश उपाध्याय, तहसील उपाध्यक्ष रोहित सिंह ,पदाधिकारी अजय दुबे, संजय सिंह, रोहित पाठक, अरुण उपाध्याय, रंजीत  यादव, भूपेश पांडे, अंकित मिश्रा आदि पत्रकार संघ के पदाधिकारी व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन विमला देवी समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh