Latest News / ताज़ातरीन खबरें

लापरवाही के चलते चार थानाध्यक्षों पर हुई कार्रवाई

आजमगढ़। जिले के एसपी अनुराग आर्य ने एक तरफ जहां विभाग में फेरबदल की वहीं इनमें से चार थाना अध्यक्षों को लापरवाही पर हटाया है। थानाध्यक्ष पवई - रमेश कुमार को धर्मांतरण से सम्बन्धित प्रकरण में अभिसूचना संकलन में शिथिलता बरतने, कार्यवाही में लापरवाही, टॉप-10 अपराधियों के विरूद्ध शून्य कार्यवाही करने पर दोषी पाये जाने पर निलम्बित किया गया। थानाध्यक्ष महाराजगंज, कमलकांत वर्मा को भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरण में लापरवाही बरतने, टॉप-10 अपराधियों, गैंगेस्टर, गैंग पंजीकरण व 14 (1) की कार्यवाही में बार- बार निर्देश के बावजूद भी कार्यवाही न करने व लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष पद से परिवर्तित किया गया है। वहीं थानाप्रभारी निजामाबाद, राजेंद्र प्रसाद सिंह को डबल मर्डर के अनावरण में संतोषजनक प्रयास न करने एवं महिला सम्बन्धित अपराध में शिथिलता परीलक्षित होने के कारण थानाप्रभारी पद से परिवर्तित किया गया है। साथ ही प्रभारी निरीक्षक अहरौला- योगेन्द्र बहादुर सिंह को जहरखुरानी, पशुतस्करी, अभ्यस्त एवं टॉप-10 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही न किए जाने व गैंगेस्टर में अपेक्षित कार्यवाही न किए जाने के कारण परिवर्तित किया गया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh