Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मुख्य सचिव ने अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

लखनऊ। मुख्य सचिव  दुर्गा शंकर मिश्र ने अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि अयोध्या में श्री राम जन्म-भूमि मंदिर जनवरी, 2024 से भक्तों के लिए खोल दिया जायेगा, जिससे अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लाखों की वृद्धि होगी। हमारी यह जिम्मेदारी है कि देश-विदेश से आने वाले सभी श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधायें उपलब्ध करायी जायें। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, वह यहां से अच्छा अनुभव लेकर जाएं। अधिक से अधिक परियोजनाओं के कार्यों को जनवरी, 2024 से पूर्व पूर्ण कराने के प्रयास सुनिश्चित किये जाये।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के ठहरने, परिवहन, पार्किंग, शौचालय, फूडकोर्ट आदि की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। सुलभ शौचालय के ब्लॉक्स बनवाए जाएं। होटल, रेस्टोरेंट आदि की रैंकिंग की जाए। खराब रैंकिंग वाले प्रतिष्ठानों को अवस्थापना सुविधाओं और सर्विसेज को बेहतर बनाने के लिए कहा जाए। प्रतिष्ठानों के मध्य प्रतिस्पर्धात्मक माहौल बनाने के लिए अच्छा कार्य करने वाले प्रतिष्ठानों को 27 सितम्बर, 2023 को विश्व पर्यटन दिवस पर पुरस्कृत किया जाए। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए होटल, डारमेट्री, धर्मशाला आदि बढ़ाने के लिए कार्य किया जाए। उपलब्ध होटल की मैपिंग करायी जाए।
उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य 30 सितंबर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी परियोजनाओं में अयोध्या की ब्राडिंग करते हुये अयोध्या की भावना को विकसित करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने अयोध्या में संचालित होने वाली इलेक्ट्रिक बसों पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का फोटोग्राफ, अयोध्या के लोगो की ब्रांडिंग करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी भवनों एवं सरकारी परियोजनाओं में अयोध्या की ब्राडिंग की जाये। शहर के सौन्दर्यीकरण कार्यों में तेजी लायी जाये।
उन्होंने कहा कि पार्किंग को स्मार्ट पार्किंग बनाया जाए, जिससे लोगों को खाली पार्किंग स्थान की जानकारी ऑनलाइन हो सके। उन्होंने कहा कि अयोध्या में हाईवे पर 6 प्रवेश द्वार प्रस्तावित किए गए हैं, इनमें से 2 प्रवेश द्वार का कार्य दिसंबर, 2023 तक पूर्ण कराने के प्रयास सुनिश्चित किए जाएं। अयोध्या में टेन्ट सिटी को विकसित करने तथा रामपथ, भक्तिपथ एवं श्री राम जन्म भूमि पथ का फसाड सौंदर्यीकरण की कार्यवाही में तेजी लायी जाये।
बैठक में मण्डलायुक्त अयोध्या ने बताया कि परियोजनाओं का कार्यान्वयन 8 परिकल्पनाओं-सांस्कृतिक, आयुष्मान, सक्षम, स्वच्छ, आधुनिक, सुगम्य, सुरम्य, भावात्मक अयोध्या के अनुसार किया जा रहा है। अयोध्या में 30,923 करोड़ रुपये की 263 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है।
उन्होंने बताया कि राम पथ, भक्ति पथ, श्री राम जन्मभूमि पथ, ग्रीन फील्ड टाउनशिप के विकास का कार्य प्रगति पर है। अयोध्या बसखारी मार्ग 4 लेन मार्ग का निर्माण 72 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। अयोध्या सुल्तानपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग से एयरपोर्ट तक फोर लेन सड़क का नवनिर्माण 98 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चैनेज चार लेन में चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण के लिये भूमि अर्जन व निविदा आमंत्रण की की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे का कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, बिल्डिंग के कार्य की भौतिक प्रगति 69 प्रतिशत है। अयोध्या स्टेशन का विकास कार्य प्रगति पर है। स्टेशन पर अधिक वॉशरूम्स, लान्जेज, डॉरमेटरीज तथा टिकट काउण्टर की सुविधा से युक्त नए स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
एन0एच027 बाईपास से निकलकर महोबर बाजार होते हुये रेलसम्पार संख्या-111बी, बड़ी बुआ रेलवे क्रासिंग सं0-112, अयोध्या-अकबरपुर-बसखारी मार्ग, सूर्यकुण्ड स्थित रेलवे सम्पार सं0-105 व अयोध्या-अकबरपुर मार्ग पर सम्पार सं0-118ए (फतेहगंज) पर उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य प्रगति पर है, आगामी 30 नवम्बर, 2023 तक पांचों उपरिगामी सेतुओं का निर्माण पूरा हो जायेगा। टेढ़ी बाजार चौराहा (पूर्वी) वाहन पार्किंग एवं दुकानों के निर्माण का कार्य 98 प्रतिशत तथा टेढ़ी बाजार चौराहा (पश्चिम) में 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। कौशलेश कुंज में वाहन पार्किंग एवं दुकानों का निर्माण कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।
इसी प्रकार जलकल अमानीगंज में वाहन पार्किंग एवं दुकानों का निर्माण कार्य 85 प्रतिशत, कलेक्ट्रेट के निकट स्मार्ट पार्किंग का निर्माण कार्य 78 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। सदर स्थित अफीम कोठी का जीर्णोंद्धार कराकर कैफेटेरिया तथा म्यूजियम की तरह विकसित किया जा रहा है।
इसी प्रकार जनपद में निर्माणाधीन अन्य सभी परियोजनाओं की भौतिक प्रगति से मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से बैठक में अवगत कराया। मुख्य सचिव द्वारा सभी परियोजनाओं का नियमित अनुश्रवण कर निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयावधि में पूरा कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में अपर मुख्य सचिव खेल  नवनीत कुमार सहगल, अपर मुख्य सचिव आवास  नितिन रमेश गोकर्ण,  प्रमुख सचिव नगर विकास  अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव पर्यटन  मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा  आलोक कुमार, प्रमुख सचिव लोक निर्माण  अजय चौहान, प्रमुख सचिव परिवहन  एल0वेंकटेश्वर लू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
-----------


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh