Politics News / राजनीतिक समाचार

पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर दिव्यांग पात्रों को वितरित की गई ट्राई साइकिल व व्हील चेयर

उन्नाव , 01 जुलाई 2023।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव  के 50वे जन्मदिवस पर पूर्व सांसद अन्नू टण्डन  ने जिले के विभिन्न क्षेत्र के दिव्यांग पात्र जिनके पास अभी तक चलने का कोई उपकरण प्राप्त नहीं हुआ था ऐसे पात्रों को ट्राई साइकिल व व्हील चेयर का वितरण अपनी संस्था एच0एन0डी0सी0 ट्रस्ट के उन्नाव स्थित कार्यालय प्रांगण से किया।
पूर्व सांसद अन्नू टण्डन  ने अखिलेश यादव  को जन्मदिन की शुभकामनायें देते हुये कहा कि अखिलेश  ने उत्तर प्रदेश के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बनकर प्रदेश को अत्याधुनिक विकास के रास्ते से जोड़ दिया था। अखिलेश  आज भी हमेेशा समाज के आखिरी पंक्ति में खड़े निरीह, निरासित, विपन्न की सेवा के लिये तत्पर रहते है इसलिये उनकी इसी समाजवादी सोच को आगे बढ़ाते हुये मैंने आज जिले के दिव्यांग जनों जिनके पास आज तक आवागमन के लिये साधन मौजूद नहीं था उनकी तकलीफ को दूर कर ट्राई साइकिल व व्हील चेयर का वितरण किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व मंत्री सुधीर रावत, आंचल वर्मा, अंकित सिंह परिहार, अखण्ड प्रताप सिंह, जीतेन्द्र कुशवाहा, शीलू यादव, श्रवण यादव, साधू यादव, अशोक सिंह, डा0 एस0के0 वर्मा, शिव कुमार वर्मा, मकसूद खां, राज कुमार लोधी, सैय्यद इरफान, अरशद जमील एडवोकेट,रमन पटेल, हेमन्त पाल, मुकेश रावत, डा0 विन्देस्वरूप यादव, अनूप मेहरोत्रा, विवेक शुक्ला, हृदय प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट, अमित शुक्ला, संजय निगम, विजय द्विवेदी एडवोकेट, प्रांशू यादव, अमन यादव, संदीप यादव, संतपाल, राहुल आदि लोग उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh