Latest News / ताज़ातरीन खबरें

वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग”, 09वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा किया गया योगाभ्यास

आजमगढ़: 09 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस- 2023 की थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर One World, One Health रखी गई है। जिसके क्रम में आज दिनांक- 21.06.2023 को पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़, परिक्षेत्र आजमगढ़ अखिलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा पुलिस लाईन्स परिसर में योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर योगा प्रशिक्षक लाल चन्द्र  द्वारा विभिन्न प्रकार के योग आसनो जैसे अनुलोम-विलोम, कपाल भांति, अर्धचक्रासन, बज्रआसन, भुजंग आसन, शशांक आसन ,शीतली प्राणायाम आदि आसनों का अभ्यास कराया गया। योगा प्रशिक्षक द्वारा लोगो को प्रोत्साहित करते हुए बताये कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने शरीर को निरोग बनाये रखने हेतु प्रतिदिन समय निकालकर योगाभ्यास व व्यायाम करना चाहिए । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरूण कुमार दीक्षित, एएसपी अमरिन्दर सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक संतोष कुमार सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहें। 
 योगाभ्यास के पश्चात पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा 71वीं योगा प्रतियोगिता वाराणसी जोन में स्वर्ण व कास्य पदक प्राप्त किये हुए जनपद आजमगढ़ के ट्रैफिक SI रामअधार पाल को मेडल पहनाते हुए सम्मानित किया गया। 
 उपरोक्त योग दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों के थाना परिसर में थाना प्रभारी व कर्मचारी गणों द्वारा योगाभ्यास किया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh