Latest News / ताज़ातरीन खबरें

विश्व रक्तदान दिवस पर एक परिवार की अनूठी पहल

राजस्थान :विश्व रक्तदान दिवस पर एक परिवार की अनूठी पहल,आज विश्व रक्तदान दिवस पर रणवीर सिंह भाटी के द्वारा 30 वीं बार रक्तदान करके राजसमंद में रिकॉर्ड बनाया ।  रक्तदान देने व समाज सेवा की प्रेरणा उनके पिता रणजीत सिंह भाटी से विरासत में मिली । क्योंकि उनके पिता ने भी 65 बार रक्तदान करके एक रिकॉर्ड कायम किया । इस प्रकार यह रक्तदान करना इस परिवार की परंपरा बन गई तथा पिता पुत्र ने मिलकर 95 बार रक्तदान किया । रक्त दान का शतक पूरा करने में केवल 5 बार रक्तदान करना ही शेष है । रक्त दान करने से एक व्यक्ति का ही जीवन नहीं बचता है बल्कि एक पूरा परिवार बचता है । रक्त दान करना केवल एक व्यक्ति की ही जिम्मेदारी नहीं है यह तो प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है । रक्तदान करने की परंपरा एक परिवार के रूप में भाटी परिवार ने ईमानदारी से निभाई है । इस प्रकार भाटी परिवार ने 95 बार रक्तदान करके रक्तदान कराने वाली संस्था को भी पीछे छोड़ दिया है । यह परिवार ने रक्तदान कराने वाली संस्थाओं के सामने एक आदर्श प्रस्तुत किया है जिसका निर्वहन भारत के प्रत्येक नागरिक व परिवार को करना चाहिए । इसके साथ ही इस परिवार ने मरणोपरांत आंखों का दान देने की घोषणा की है तथा करीब 1000 पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश भी दे रहे है । 
इस प्रकार भाटी परिवार रक्त, आँखें व वृक्षारोपण करके समाज सेवा का  अनुठा सन्देश दे रहा है । इस अवसर पर सीए. दिनेश सनाढ्य, अमित वर्मा, पप्पू लाल कीर आदि उपस्थित थे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh