Latest News / ताज़ातरीन खबरें

केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर मुहम्मदपुर बी टी पैलेस में लाभार्थी कार्यक्रम का आयोजन पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मौजूद

मुहम्मदपुर/आज़मगढ़ । केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर दीदारगंज विधानसभा के मुहम्मदपुर बी टी पैलेस में लाभार्थी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे आवास शौचालय बैंक सखी समूह सखी सहित आदि योजनाओं के लाभार्थी रहे।
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा सरकार के नौ वर्ष बेमिसाल पर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समाज के सभी वर्गों के आर्थिक सामाजिक व राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य किया है मंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बना कर आदिवासी  समाज को सम्मान देने का कार्य किया है ।
 प्रधानमंत्री नौ वर्ष में कभी ना तो बीमार हुए और ना ही कभी छुट्टी लिए उन्होंने नए भारत के निर्माण में लगातार कार्य करते रहे, जिसका नतीजा रहा कि अब तक 11 करोड़ किसानों के खाते में प्रतिवर्ष ₹6000 भेजे गए हैं जो किसानों के लिए अब तक की सबसे बड़ी सम्मान राशि है, 11 करोड़ 72 लाख लोगों को शौचालय, 9 करोड़ 60 लाख लोगों से अधिक गरीबों को गैस कनेक्शन, 12 करोड़ को स्वच्छ पेयजल हेतु कनेक्शन दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दलित शोषित एवं वंचित लोगों के समर्पित  रहते हैं, 23 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड दिया जिसमें 80 हजार करोड़ रुपए का लोगों ने इलाज कराया है।
  उन्होंने गांव की महिलाओं व लोगों से कहा कि वह अपने गांव में लोगों को समझाएं की दूध और पानी पिए लेकिन इसके अलावा शराब का सेवन ना करें। बच्चों को अच्छी शिक्षा दें गरीब व विधवा को कभी न सताए। भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया
उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने देश की गरीबी भगाने का जो सपना देखा था और उसे पूरा करने का कार्य किया है।
 पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर किस मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों किसानों मजदूरों के लिए कार्य किया है अनेक योजनाएं चलाई हैं उनका सपना है कि गांव में सभी को आवास , शौचालय मिले और गांव के लोग खुशहाल रहे इसके तहत अनेक कार्य और योजनाएं चलाई हैं।
   ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
  इस मौके पर मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम नयन सिंह ,निश्चल, दिनेश जायसवाल ,भाजपा मंडल अध्यक्ष अवधेश चौहान, अजय सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य प्रमोद लाल श्रीवास्तव, प्रधान जिया लाल यादव, अरविंद यादव उर्फ पिंटू, राकेश मौर्या, शिव बचन यादव ,  उग्रसेन चौहान, संतोष कुमार,सुक्खू धरकर, विकास राय, भानु प्रताप गुप्ता, विनीत जयसवाल, राजाराम राजभर, सुरेंद्र प्रजापति, जितेंद्र राम, जितेंद्र सिंह पटेल, मनीष राय,  आदि लोग उपस्थित थे


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh