Education world / शिक्षा जगत

राकेश टिकैत ने किया ऐलान, अब संसद को सीधा घेरेंगे चालीस लाख ट्रैक्टर, और सिद्धा व्यापारियो के गोदामों को ....

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेती है तो इस बार चार लाख ट्रैक्टर नहीं चालीस लाख ट्रैक्टर संसद को घेरने के लिए आएंगे इसके साथ ही उन्होंने किसानों को तैयार रहने के लिए कहा है कि कभी भी दिल्ली जाने का ऐलान हो सकता है राकेश टिकैत राजस्थान के सीकर में संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि ,कान खोल कर सुन ले दिल्ली ,यह किसान भी वही और ट्रैक्टर भी वही होंगे अब की बार आव्हान संसद का होगा,कह कर जाएंगे उन्होंने कहा कि किसान इंडिया गेट के पास के पार्क में जुताई करेगा और फसल भी उगायेगा साथ ही कहा कि संसद को घेरने के लिए तारीख संयुक्त मोर्चा तय करेगा किसान नेता ने कहा कि 26 जनवरी की घटना के मामले में देश के किसानों को बदनाम करने की साजिश की गई ,देश के किसानों को तिरंगे से प्यार है लेकिन इस देश के नेताओं को नहीं है। वही टिकैत ने सरकार को किसानों की तरफ से खुली चुनौती दी है कि सरकार ने अगर तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लिए और एमएसपी लागू नहीं की तो बड़ी-बड़ी कंपनियों के गोदामों को ध्वस्त करने का काम भी देश का किसान ही करेगा इसलिए संयुक्त मोर्चा जल्दी तारीख भी बताएगा ।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh