Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अतिक्रमणकारियों के खिलाफ गरजा प्रशासन का बुलडोजर, दोबारा अतिक्रमण पर होगी पीपी एक्ट की कार्रवाई: उप जिलाधिकारी।

अतरौलिया। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ गरजा प्रशासन का बुलडोजर, दोबारा अतिक्रमण पर होगी पीपी एक्ट की कार्रवाई: उप जिलाधिकारी।
 बता दें कि आज शुक्रवार कि सुबह उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर नवीन प्रसाद व तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्यवाही की गई ।सर्वप्रथम केसरी सिंह चौक स्थित दोनों पटरियों समेत फल व सब्जी विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस दौरान लोगों में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त रहा। केसरी सिंह चौक से लेकर बब्बर चौक तक सड़क के दोनों पटरियों के किनारे अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण की गई जमीन, नाले के ऊपर स्थाई रूप से अतिक्रमण की गई जमीन पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। सैकड़ों दुकान व चबूतरो पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा तो वहीं कुछ लोगों द्वारा आपत्ति दर्ज की गई कि उन्हें कोई नोटिस और निशानदेही नहीं कराई गई है बावजूद इसके अतिक्रमण को हटाया गया। लगभग 3 घंटे तक चले नगर में बुलडोजर की कार्रवाई से सैकड़ों दुकानदार प्रभावित हुए। इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी नवीन प्रसाद ने बताया कि शासन की मंशा व आवश्यकता के अनुरूप नगर पंचायत में अतिक्रमण की समस्या जनमानस और जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार अवगत कराया जा रहा था ।इसका पूर्व में निरीक्षण किया गया था और अवैध अतिक्रमण किये थे उन्हें निर्देशित किया गया था कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा ले ।कुछ लोगों द्वारा इसमें सहयोग भी किया गया लेकिन अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाया। आज नगर पंचायत में प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा पूरे प्रशासनिक व्यवस्था के साथ अतिक्रमण को हटवाया गया और यह अनवरत अभियान चलेगा और प्रयास होगा कि नगर की मुख्य समस्या जाम और अतिक्रमण की है उससे लोगों को निजात दिया जाए ।नोटिस की कार्यवाही की गई है जिसमें कुछ लोगों का सहयोग भी मिला है कुछ प्रतिक्रिया भी आई है कुछ लोगों द्वारा मौखिक प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है उनसे नक्शे की अपेक्षा की गई तो मौके पर कोई नक्शा प्रस्तुत नहीं किया गया। लोगों से अपेक्षा की जाती है कि अगर किसी को यह शंका है तो वह अपना नक्शा अपने साथ रखें। मेरे द्वारा उनके नक्शे को भी देखा जाएगा अगर नक्शे के अंतर्गत उसका पास है तो कोई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नहीं करेंगे। अभी व्यावहारिक पहलुओं द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है दोबारा अगर उन लोगों द्वारा कब्जा किया जाएगा तो पी पी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस मौके पर उप जिलाधिकारी नवीन प्रसाद, तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह, थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार सिंह ,लेखपाल रोशन द्विवेदी, अजीत यादव, उपनिरीक्षक प्रभात कुमार पाठक, वरिष्ठ लिपिक गिरिजेश कुमार यादव, सूरज सिंह ,सफाई नायक राधेश्याम सिंह समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh