Latest News / ताज़ातरीन खबरें

किन्नरों ने किया हंगामा, बाद में समझौता

बिलरियागंज/आजमगढ़ बिलरियागंज नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के नया चौक स्थित देशी शराब के सामने पटरी के किनारे दिलिप सोनकर द्वारा लीची का ठेला लगाकर लीची बेचा जा रहा था कि आधा दर्जन की संख्या में किन्नर साम लगभग साढ़े छः बजे जा रहें थे कि उसमें किसी किन्नर का दिल लीची खाने पर आ गया और लीची एक झोपा लगभग आधा किलो उठा लिया और खाने लगे जिसमें दिलिप ने पैसा मांगते हुए अपशब्द भाषा का प्रयोग कर दिया कि  किन्नर भड़क गई और विवाद हो गया जिसमें सभी किन्नरो ने उक्त युवक को पकड़ लिया और अर्धनग्न होकर दिलिप को तीन चार थप्पड़ जड़ दिया जिसका विरोध सामने मकान मालिक चन्द्रभान यादव मास्टर ने कर दिया कि भीड़ लग गई और मान मनौव्वल में दिलिप हाथ छुड़ाकर भाग लिया वहीं विरोध कर्ता  चन्द्र भान यादव मास्टर के घर में घुसना किन्नरों ने शुरू कर दिया और उन पर सोने की चैन व कान का झाला की चोरी का आरोप लगाकर बवाल कर दिया कि किसी ने 112 को सुचना दे दिया कि कुछ समय में पुलिस मौके पर आ गई  और दोनों पक्षों को थाने पर ले गई वहां पर किन्नरो ने पुनः हंगामा करना शुरू कर दिया तब तक दर्जन भर किन्नर हो गये पचास हजार रूपए में सुलह समझौता करने पर किसी तरह तैयार हुए जिसमें मान मनौव्वल के बाद बीस हजार रूपए पर माने और लिखित पुलिस ने सुलह समझौता करा दिया। जिसमें दोनों पक्ष  अपने घरों को लौटे जो कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है कि गलती कोई और करे खामियाजा कोई और भुगते।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh