Crime News / आपराधिक ख़बरे

किन्नर और घरवालों के बीच नेग को लेकर मारपीट

आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के बैजाबारी झपरापुर गांव की बस्ती में शुक्रवार की दोपहर बधाई गाने किन्नर पहुंचे थे बधाई के नेग को लेकर किन्नरों और परिजनों के बीच विवाद हो गया देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई किसी ने डायल 112 नंबर को सूचना दी जिस पर 112 नंबर डाल पुलिस ने 2 लोगों को थाने ले आई पीछे-पीछे किन्नर भी थाने पहुंच गए खबर लिखे जाने तक हंगामा जारी था रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम बैजाबारी झपरापुर निवासी दुर्गेश कुमार पुत्र रामफेर राम के घर बच्चा पैदा हुआ था। शुक्रवार को बच्चा पैदा होने की जानकारी होने पर बधाई गाने के लिए मीना किन्नर 7 से 8 की संख्या में किन्नरों के साथ पहुंच गई बधाई गाने के बाद नेग लेने को लेकर परिजनों और किन्नरों में तू तू मैं मैं होने लगी बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों में जमकर लात घुसा चलने लगे किसी ने उक्त घटना की जानकारी डायल 112 नंबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाना शुरू कर दिया किन्नर 5 लोगों को थाने ले चलने की बात पर अड़े हुए थे। आखिरकार समझा-बुझाकर पुलिस परिवार के 2 लोगों को लेकर रौनापार थाने पहुंची खबर लिखे जाने तक मामला अभी उसी तरह से चल रहा था।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh