Crime News / आपराधिक ख़बरे
देवईत गांव में संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकता मिला युवक शव
May 4, 2023
1 year ago
12.2K
आजमगढ़ : मेहनगर थाना क्षेत्र के देवईत गांव में गुरुवार को अलसुबह संदिग्ध अवस्था में युवक का शव पेड़ से लटकता पाया गया। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लिया है।
मेहनगर थाना क्षेत्र के देवइत बाजार के पूर्वी हिस्से में चौहान बस्ती की तरफ जाने वाले मार्ग पर गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने गुल्लर के पेड़ से युवक का शव को लटकता देखा। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवक का शव जमीन से सटा हुआ था और उसके पैर मुड़े हुए थे। मृतक के शर्ट को फंदा बनाया गया था।
पुलिस ने मृतक के पास से वाहन प्रचार का कार्ड पाया। शव की स्थिति देखने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या कर यहां पर उसका शव लेकर टांग दिया गया है।















































































Leave a comment