Education world / शिक्षा जगत

शिक्षण संस्थान द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया पुरस्कृत

अतरौलिया आज़मगढ़।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र एम के नेशनल शिक्षण संस्थान द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के कवि एवं साहित्यकार लाल बहादुर चौरसिया लाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को गोल्ड और प्रशस्ति पत्र डायरी देकर सम्मानित किया।छात्रों के मनोबल को बढ़ाने का काम किया। हाई स्कूल के छात्र आर्यन यादव द्वारा 94.2 %अंक प्राप्त कर  अपना और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। इसी क्रम में अंशिका मौर्या ने 93.2% अंक प्राप्त किया, दीक्षा पांडे ने 90.5% अंक प्राप्त किया, आशी सिंह ने 90% ,अंजलि 79%, किशन सोनी 89% अंक प्राप्त किया। इंटरमीडिएट की छात्रा अंशिका 85% अंक प्राप्त किया, आशुतोष 86%, शौर्य ने 80% अंक प्राप्त किया। अध्यक्षता कर रहे कवि लाल बहादुर चौरसिया ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कहा कि निश्चित ही छात्रों द्वारा कठिन परिश्रम का ही यह प्रतिफल है। हम छात्रों से अपेक्षा करते हैं वह इसी तरह का प्रदर्शन आगे भी जारी रखें। संस्था के संचालक आदित्य दुबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है ।निश्चित रूप से ये छात्र बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर मनोज निषाद, अजय चौबे ,दीपक मिश्रा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh